2 या 4 नहीं, 1 बाइक पर सवार हुए 8 लोग, देर रात सड़क पर की मस्ती, वायरल हुआ Video तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाइक पर जा रहे इन 8 लोगों का वीडियो उनके पीछे बाइक पर आ रहे एक शख्स ने रिकॉर्ड कर पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
2 या 4 नहीं, 1 बाइक पर सवार हुए 8 लोग, देर रात सड़क पर की मस्ती, वायरल हुआ Video तो पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाइक पर सवार हुए 8 लोग, सड़क पर काटा बवाल, गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर बाइक पर दो से ज्यादा सवार लोगों के वीडियो अकसर वायरल होते रहते हैं. ऐसे लोग अपनी तो अपनी सड़क पर मौजूद लोगों की भी जान खतरे में डालते हैं. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की वजह से ना जाने सालाना कितने लोगों की जान जाती है. अब इस वीडियो को ही देखें. एक बाइक पर दो या चार नहीं बल्कि पूरे 8 लोग सवार हैं. बाइक पर सवार यह 8 लोग देर रात सड़क पर मस्ती करने निकले, जहां उनके पीछे एक बाइक सवार ने इनको अपने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. शख्स ने जगह, समय और तारीख और बाइक के नंबर के साथ यह वीडियो वायरल किया, जिसकी बिना पर पुलिस ने कार्रवाई कर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया.

देखें Video:
 

एक बाइक और 8 लोग ( Police arrested 8 people riding on a bike)
बाइक पर सवार इन 8 लोगों का वीडियो शेयर कर एमएस बक्शी @msbakshi07 ने लिखा है, 'जगह गगन पहाड़, समय रात के 1.36 बजे, तारीख 21 जून और गाड़ी का नंबर भी लिखा है, साथ ही बताया कि एक बाइक पर 8 लोग, गिरे तो 8 घर बर्बाद होंगे, पेरेंट्स इस पर ध्यान दो'. बता दें, यह मामला हैदराबाद के राजेंद्र नगर का है. इस वीडियो के आधार पर मिली जानकारी से रंगारेड्डी जिला ट्रैफिक पुलिस ने इस सभी 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इन 8 लोगों में 18 साल से कम की आयु वाले भी हैं. पुलिस अब इन सभी लोगों पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के तहत कड़ी कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग ( Hyderabad Traffic Police News)
इस वायरल वीडियो पर लोग अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस पर एक ने लिखा है, 'अच्छा किया, जो पकड़े गए, अब पुलिस को इनकी जमकर कुटाई करनी चाहिए'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'इनके घरवाले इनसे पूछते नहीं हैं कि यह इतनी देर रात कहां जा रहे हैं?, तीसरा लिखता है, 'ऐसे लोगों की वजह से भी सड़क पर जानलेवा हादसे होते हैं'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'अगर इनको कड़ी सजा दिए बिना ही छोड़ दिया तो लोगों में कानून का डर नहीं रहेगा'. वीडियो में इन नौजवानों की यह हरकत देख लोग काफी गुस्सा हैं और इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पत्थर बजाकर शख्स ने ऐसे गाया 'दिल पे चलाई छुरियां', 16 करोड़ व्यूज के साथ ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर मचा डाला बवाल

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Election: अपराध पर हकीकत Vs सरकारी आंकड़े - असली सच क्या | Bihar Crime | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article