कुत्ते को घुमाने निकली थी 84 साल की बुजुर्ग महिला, अचानक पानी में से निकल आया 7 फीट लंबा मगरमच्छ और फिर...

हाल ही में 84 वर्षीय एक महिला अपने कुत्ते को टहलाते समय मगरमच्छ के हमले से बाल-बाल बची.

Advertisement
Read Time: 2 mins

84-Year-Old Florida Woman Bitten By Alligator: हाल के दिनों में ऐसी कई तस्वीरें सामने आई जब बाढ़ के पानी के साथ मगरमच्छ भी बस्ती इलाकों में घुस आए. रिहायशी इलाकों में घुसे मगरमच्छों के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए. ये वीडियो काफी हैरान कर देने वाले थे, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा सिर्फ हमारे देश में ही नहीं होता फ्लोरिडा से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. फ्लोरिडा के नॉर्थ फोर्ट मायर्स की 84 वर्षीय महिला (7 Foot Alligator Bites Woman) अपने कुत्ते को टहलाते समय मगरमच्छ के हमले से बाल-बाल बच गई. यह घटना गुरुवार शाम को उनके मोबाइल होम पार्क में एक तालाब के पास हुई.

पानी के 'शैतान' ने किया हमला (woman gets bitten by alligator)

महिला, जिसका नाम बोपेल है, अपने डॉग शिह त्ज़ु, क्वीन को टहला रही थी, जब उसे अचानक खतरे का अहसास हुआ. CNN के अनुसार, अस्पताल के बिस्तर से बोपेल ने कहा, ''मुझे अचानक कुछ एहसास हुआ, जैसे कोई बड़ा सा जानवर हो." महिला का अंदाजा सही निकला. एक 7-फीट, 3-इंच का मगरमच्छ पानी से निकला और उन पर और उनके कुत्ते पर झपट्टा मार दिया. महिला ने कहा, "यह एक टारपीडो की तरह था. मैंने अपने जीवन में किसी भी चीज़ को इतनी तेज़ी से जाते नहीं देखा."

खूंगार मगरमच्छ से बाल-बाल बची महिला (florida woman attacked by alligator)

बोपेल अपने कुत्ते को सुरक्षित कर लिया, लेकिन मगरमच्छ ने उसके ही पैरों और उंगलियों को काट लिया. बोपेल की चीख सुनकर एक पड़ोसी ने इमरजेंसी सर्विस को बुलाया. महिला ने बहादुरी से मगरमच्छ से मुकाबला किया और उसके चेहरे पर मुक्का मारती रही, जब तक कि वह भाग नहीं गया. वन्यजीव अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मगरमच्छ को हटाया. बोपेल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, फ्लोरिडा में मगरमच्छों के हमले दुर्लभ हैं, लेकिन यह घटना उन क्षेत्रों में सतर्क रहने का मैसेज दे रही है, जहां ये जानवर पाए जाते हैं.

Advertisement

ये भी देखेंः- बेरहम दिल शिकारी के जबड़ों में फंसी जान

Featured Video Of The Day
Lebanon Pager Blast: पहले पेजर फिर वॉकी टॉकी, क्या हमलों के पीछे Israel की खुफिया Agency Mossad?