जंगल में एकसाथ घूमते दिखे 6 बाघ, रणदीप हुड्डा ने शेयर किया इस अद्भुत नज़ारे का Video

ये वीडियो कथित तौर पर महाराष्ट्र में नागपुर के पास उमरेड-करहंडला वन्यजीव अभयारण्य  (Umred Karhandla Wildlife Sanctuary) में फिल्माया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जंगल में एकसाथ घूमते दिखे 6 बाघ

इंटरनेट पर एक वीडियो इन दिनों छाया हुआ है, जिसमें 6 बाघ एकसाथ घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इस अद्भुत नज़ारे वाले वीडियो को बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने ट्विटर पर शेयर किया है. ये वीडियो कथित तौर पर महाराष्ट्र में नागपुर के पास उमरेड-करहंडला वन्यजीव अभयारण्य  (Umred Karhandla Wildlife Sanctuary) में फिल्माया गया था. वीडियो में दो लोगों को कैमरे के पीछे बात करते हुए सुना जा सकता है, जिसमें बाघ उनकी ओर चलते हुए आ रहे हैं. क्लिप में कुछ सेकेंड बाद एक गाड़ी पीछे से इन बड़ी बिल्लियों के करीब आती है. गाड़ी को देखते ही, एक बाघ जंगल में छिप जाता है, जबकि बाकी वहीं घूमते रहते हैं.

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) जानवरों से बेहद प्यार करते हैं. वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर जानवरों के प्रति प्यार जताते नजर आते हैं और उनके वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने 6 बाघों के एक समूह का वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें 6 बाघों का एक झुंड जंगल में एक एकसाथ चलते हुए दिखाई दे रहा है.

देखें Video:

एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ “छप्पर फाड़ के.” एक हिंदी मुहावरा जो एक अप्रत्याशित रूप से बड़ी मात्रा को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अभिनेता ने कहा कि उन्हें ये वीडियो व्हाट्सएप पर मिला है.

बता दें कि इससे पहले भी रणदीप हुड्डा ने एक बाघ का वीडियो शेयर किया था. जिसमें जंगल में एक काला भालू बाघ की ओर तेजी से भगता हुआ नजर आ रहा है. और घबराकर बाघ अपनी जान बचाने के लिए तेजी से भागने लगता है.

Featured Video Of The Day
GST का नया नियम आपको फायदा देगा या नुकसान? व्यपारियों ने बताया | NDTV India