कोरोना (Corona) का समय हम सभी के लिए बहुत ही बुरा रहा. इस दौरान पूरी दुनिया में लॉकडाउन (Trending Video) लग गया था. सामाजिक दूरी (Social Distance) बनाने के लिए ये ज़रूरी भी था. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोरोना की वैक्सीन का महत्व बेहद ज़रूरी हो गया है. सरकार इसके लिए निरंतर प्रयत्न भी कर रही है. मेडिकल कार्यकर्ताओं की मदद से सरकार घर जाकर वैक्सीन दिलवाने का काम कर रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल भी हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी.
वायरल वीडियो देखें
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की वैक्सीन के डर से पेड़ पर चढ़ जाती है. वो वैक्सीन लगवाने से डर जाती है. ऐसे में वैक्सीन लगाने वाले कार्यकर्ता बार-बार उसे पेड़ से उतर जाने को कहते हैं. ये वीडियो इतना फन्नी है कि लोग देखते ही हंस रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं.
वायरल वीडियो को @Anurag_Dwary ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक जानकारी भी दी है. जानकारी में उन्होंने लिखा है- मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले के मनकारी गांव में वैक्सीन टीम वैक्सीन देने पहुंचती है, तो डर से एक लड़की पेड़ पर चढ़ जाती है. उस लड़की को किसी तरह समझाकर नीचे उतारा जाता है.