ट्रंप को ममदानी ने फिर दिया जवाब, न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार ने बताया राष्ट्रपति उनपर क्यों कर रहे हमला

New York City Mayor Election: न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव के लिए हुए प्राइमरी में ममदानी ने चौंकाते हुए न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हरा दिया. इसके बाद से वो रिपब्लिकन पार्टी के निशाने पर हैं, जो उन्हें एक अति वामपंथी बताती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जोहरान ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार किया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डोनाल्ड ट्रंप ने जोहरान ममदानी की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए उन्हें निर्वासित करने की धमकी दी है.
  • जोहरान ममदानी ने ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा कि वह विभाजन की आग भड़का रहे हैं.
  • ममदानी, जो खुद को लोकतांत्रिक समाजवादी बताते हैं, ने ट्रंप की सरकार पर कामकाजी वर्ग को धोखा देने का आरोप लगाया.
  • न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में ममदानी ने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया, जिसके बाद ट्रंप ने उन पर हमले तेज कर दिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क मेयर पद के चुनाव में भारतीय मूल के उम्मीदवार जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) के बीच तू-तू मैं-मैं जारी है. जहां ट्रंप ने एक तरफ जोहरान ममदानी की नागरिकता पर सवाल उठाकर उन्हें अमेरिका से बाहर निर्वासित करने की धमकी दी है वहीं ममदानी ने धमकी के लिए ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति विभाजन की आग भड़का रहे हैं. केवल 33 साल के जोहरान ममदानी खुद को लोकतांत्रिक समाजवादी बताते हैं, उन्होंने कहा कि ट्रंप उन्हें निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह अमेरिकियों का ध्यान इस बात से भटकाने के लिए बेताब हैं कि कैसे उनकी सरकार कामकाजी वर्ग के लोगों को धोखा दे रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो क्लिप में ममदानी को यह कहते हुए सुना गया कि वह अपना काम नहीं रोकेंगे और रिपब्लिकन के खिलाफ पलटवार करते हुए लड़ेंगे.

डेमोक्रेट नेता ममदानी ने न्यूयॉर्क में होटल एंड गेमिंग ट्रेड्स काउंसिल हेडक्वाटर में एक रैली के दौरान कहा, "कल, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे निर्वासित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे डीन्यूट्रलाइज्ड (नागरिकता छीनना) बना दिया जाना चाहिए. और उन्होंने मेरे बारे में ये बातें कही, कोई ऐसा व्यक्ति जो पीढ़ियों में इस शहर का पहला अप्रवासी मेयर बनेगा, कोई ऐसा व्यक्ति जो इस शहर के इतिहास में पहला मुस्लिम और पहला दक्षिण एशियाई मेयर होगा." 

उन्होंने कहा, "वो ऐसा इस वजह से नहीं कर रहे हैं कि मैं कौन हूं या मैं कहां से आता हूं या मैं कैसा दिखता हूं या कैसे बोलता हूं, बल्कि इसलिए ज्यादा है क्योंकि वह उस चीज से ध्यान भटकाना चाहते हैं जिसके लिए मैं लड़ता हूं. मैं कामकाजी लोगों के लिए लड़ता हूं."

न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव के लिए हुए प्राइमरी में ममदानी ने चौंकाते हुए न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हरा दिया. इसके बाद से वो रिपब्लिकन पार्टी के निशाने पर हैं, जो उन्हें एक अति वामपंथी बताती है. ममदानी की जीत के बाद से, राष्ट्रपति ट्रंप ने बार-बार उन्हें "कम्युनिस्ट" और "पागल" कहकर उन पर हमला किया है, साथ ही उनकी अपियरेंस (कैसे दिखते हैं) पर भी टिप्पणी की है. 

Advertisement

ट्रंप पर पलटवार करते हुए ममदानी ने कहा, "आखिरकार उनके लिए विभाजन की आग भड़काना उन तरीकों को स्वीकार करने से ज्यादा आसान है, जिनसे उन्होंने न केवल इस शहर में बल्कि इस देश भर में उन कामकाजी वर्ग के अमेरिकियों को धोखा दिया है." ममदानी ने ट्रंप के टैक्स और खर्च कानून - "वन बिग ब्यूटीफुल बिल" की भी आलोचना की. इस बिल पर गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस में वोट डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रंप उस कानून के बजाय उनके बारे में बात करेंगे, जो "वास्तव में अमेरिकियों से स्वास्थ्य देखभाल छीन लेगा."

Advertisement

ममदानी का यह बयान ट्रंप द्वारा उन्हें "कम्युनिस्ट पागल" करार दिए जाने और न्यूयॉर्क शहर को उनसे बचाने की कसम खाने के बाद आया है. ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा था, "संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में, मैं इस कम्युनिस्ट पागल को न्यूयॉर्क को नष्ट नहीं करने दूंगा. निश्चिंत रहें, मेरे पास सभी लीवर हैं, और मेरे पास सभी कार्ड हैं. मैं न्यूयॉर्क शहर को बचाऊंगा, और इसे फिर से "हॉट" और "महान" बनाऊंगा, जैसा कि मैंने अच्छे पुराने यूएसए के साथ किया था!"

Advertisement

गौरतलब है कि ममदानी 1998 में सात साल की उम्र में अमेरिका आए थे. ममदानी की मां फेमस भारतीय अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर जिन्हें आप 'मॉनसून वेडिंग' और 'द नेमसेक' जैसी फिल्मों के लिए जानते होंगे. उनके पिता भारतीय मूल के युगांडा के मार्क्सवादी विद्वान महमूद ममदानी हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मैं डरूंगा नहीं… जोहरान ममदानी ने गिरफ्तारी और अमेरिका से निकालने की धमकी देते ट्रंप को दिया जवाब

Featured Video Of The Day
Sudden Death से क्यों हो रही हैं अचानक युवाओं की मौतें? AIIMS के डॉक्टर से समझिए | NDTV India
Topics mentioned in this article