X पर साइबर अटैक के पीछे यूक्रेन का हाथ! एलन मस्क ने बताया कहां से बनाया गया निशाना

फॉक्स बिजनेस पर एक इंटरव्यू के दौरान मस्क ने साइबर हमले होने की अपनी बात को फिर से दोहराया, जिसमें उन्होंने कहा कि इसके पीछे के अपराधी यूक्रेन से हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एलन मस्क
नई दिल्ली:

दुनियाभर के एक्स यूजर्स को सोमवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल कल अचानक से एक्स डाउन हो गया था. जिसके बाद दुनियाभर के लोग इस बारे में शिकायतें करने लगे. हालत ये हो गई थी कि एक्स पर यूजर कुछ भी सर्च नहीं कर पा रहे थे. सब यही जानने में जुटे थे कि आखिर किस वजह से ऐसा हो रहा है. अब इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है. बताया गया है कि एक्स पर बड़ा साइबर अटैक हुआ था, जिसकी वजह से लोगों को एक्स इस्तेमाल करने में दिक्कतें आई. इसकी जानकारी एक्स के मालिक एलन मस्क ने खुद दी है.

एलन मस्क ने क्यों लिया यूक्रेन का नाम

एलन मस्क का दावा है कि एक्स पर साइबर अटैक यूक्रेन से हुआ है. मस्क ने कहा कि हमें अभी ठीक से पता नहीं है कि असल में क्या हुआ था, लेकिन यूक्रेन से जेनेरेट आईपी एड्रेस के साथ X सिस्टम को डाउन करने की कोशिश के लिए बड़ा साइबर अटैक किया गया था. फॉक्स बिजनेस पर एक इंटरव्यू में मस्क ने साइबर हमले की अपनी बात को फिर से दोहराया, जिसमें उन्होंने कहा कि इसके पीछे के अपराधी यूक्रेन से हो सकते हैं. इससे पहले मस्क ने कहा कि बड़ा साइबर हमला हुआ, इसके पीछे के लोगों का पता लगाया जा रहा है. हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे रिसोर्स के साथ किया गया था. जिसमें एक बड़ा ग्रुप या एक देश शामिल है. इसका पता लगाया जा रहा है.

हमें अभी ठीक से पता नहीं है कि असल में क्या हुआ था, लेकिन यूक्रेन से जेनेरेट आईपी एड्रेस के साथ एक्स सिस्टम को डाउन करने की कोशिश के लिए एक बड़ा साइबर अटैक किया गया था.

एलन मस्क

30-40 मिनट डाउन रहा एक्स

एक्स दिन में कम से कम 30-40 मिनट तक डाउन रहा, जिसके बाद प्लेटफॉर्म कुछ यूजर्स के लिए काम करने लगा. प्लेटफॉर्म आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार, एक्स आउटेज दोपहर करीब 3 बजे अपने पीक पर था. डाउनडिटेक्टर ने एक्स डाउन होने को लेकर यूजर्स की शिकायतों में काफी उछाल देखा. एक्स डाउन होने के चलते यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया साइट के बारे में अपनी शिकायतें दर्ज करवाने के लिए पहुंचे. डाउनटाइम के दौरान एक्स पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है, जबकि यूजर्स ट्वीट पोस्ट करने या प्लेटफॉर्म पर पेज तक ओपन नहीं सकते हैं.

Advertisement

मस्क यूक्रेन को दे चुके हैं चेतावनी

एलन मस्क यूक्रेनी सरकार की कड़ी आलोचना करते रहे हैं. अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने रविवार को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने अपना स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सिस्टम बंद कर दिया, तो कीव के डिफेंस सिस्टम की पूरी फ्रंटलाइन ध्वस्त हो जाएगी, स्टारलिंक यूक्रेन मिलिट्री कम्यूनिकेशन को बनाए रखने में बेहद खास भूमिका निभा है. एलन मस्क कह चुके हैं कि मेरा स्टारलिंक सिस्टम यूक्रेनी सेना की रीढ़ है. अगर मैंने इसे बंद कर दिया, तो उनकी पूरी फ्रंटलाइन ध्वस्त हो जाएगी. मैं जिस चीज से नफरत करता हूं, वो इस संघर्ष में हो रहा नरसंहार है, यकीनन यूक्रेन इस युद्ध का हार जाएगा.

Advertisement

यूक्रेन के लिए स्टारलिंक कितना जरूरी?

स्टारलिंक यूजर्स डेटा या वॉयस कम्यूनिकेशन के लिए इंटरनेट का यूज करते हैं, इसके लिए वे सैटेलाइट के एक ग्रुप से सिग्नल बाउंस करने के लिए एक छोटे से सैटेलाइट डिश का यूज करते हैं. फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण किए जाने के बाद से यूक्रेनी फिक्स्ड-लाइन और मोबाइल नेटवर्क बमबारी से तबाह हो चुके हैं. स्टारलिंक ने टर्मिनलों के साथ अपने हजारों डिश भेजकर कीव को मदद की है. इन्हीं की मदद से लोग स्मार्टफ़ोन पर रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश करते हैं. लेकिन ज्यादातर का उपयोग यूक्रेन आर्मी द्वारा किया जाता है, जिन्हें फ्रंट लाइन पर भारी सिग्नल जामिंग और कम्यूनिकेशन इंटरसेप्शन से भी जूझना पड़ता है. यूक्रेनी यूनिट अक्सर स्टारलिंक से एक-दूसरे से बात करती हैं. इसलिए इसकी जरूरत युद्ध के मैदान में बढ़ गई है. यूक्रेन ने हमलावर ड्रोन को गाइड करने के लिए भी स्टारलिंक का भी इस्तेमाल किया.

Advertisement

एक्स डाउन पर क्या बोले यूजर्स

एक यूजर ने एक्स के डाउन होने पर लिखा, "क्या ट्विटर डाउन है? क्या किसी और को भी यह समस्या हो रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कि कोई वास्तव में नहीं चाहता कि एक्स कामयाब हो. आश्चर्य है कि इसके पीछे कौन है. एक्स के डाउन होने के बाद अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी साझा करते हुए यूजर नजर आए. फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया यूजर शिकायतें दर्ज करते हुए नजर आए. एक्स को अक्टूबर 2022 में मस्क ने खरीदा था. एक्स को खरीदने के बाद मस्क द्वारा बड़े पैमाने पर छंटनी की गई थी. कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाला गया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Schedule | RCB out of WPL Final | Pakistan cricket is in ICU: Shahid Afridi | Sports News