चीन में कोरोना वायरस (Covid Outbreak In China) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि कोरोना का पीक इसी हफ्ते आएगा. लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी ने कहा कि इस सप्ताह एक दिन में लगभग 37 मिलियन (3.7 करोड़) लोग कोविड-19 से संक्रमित हो सकते हैं. इससे चीन का कोविड प्रकोप दुनिया में सबसे बड़ा प्रकोप हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में अभी रोजाना 10 लाख केस आ रहे हैं और 5 हजार मौतें हो रही हैं. हालांकि, सरकारी आंकड़ों में गुरुवार को सिर्फ 4 हजार केस ही बताए गए.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की बुधवार को हुई आंतरिक बैठक के मिनटों के अनुसार दिसंबर के पहले 20 दिनों में कम से कम 248 मिलियन लोग या लगभग 18% आबादी के वायरस से संक्रमित होने की आशंका है. अगर अनुमान सही साबित हुए, तो संक्रमण दर जनवरी 2022 में लगभग 4 मिलियन के डेली रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी.
लोगों में नहीं बन पाई नेचुरल इम्यूनिटी
बीजिंग के जीरो कोविड पॉलिसी के कारण लोगों में नेचुरल इम्यूनिटी नहीं बन पाई और दबाव में अनाचक से जब जीरो कोविड पॉलिसी खत्म कर दी गई, तो निम्न स्तर वाली आबादी में अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रसार हो गया. एजेंसी के अनुमान के अनुसार, चीन के दक्षिण-पश्चिम में सिचुआन प्रांत और राजधानी बीजिंग के आधे से अधिक निवासी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
कोरोना का डेली डेटा भी ट्रैक करना रोका
चीनी स्वास्थ्य नियामक ने ये साफ नहीं किया है कि कोरोना की नई लहर कैसे आई. हालांकि, रिपोर्टों से पता चलता है कि चीन की अपनी लापरवाही के कारण कोरोना की नई लहर आई. चीन ने इस महीने की शुरुआत में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग बूथों के अपने सर्वव्यापी नेटवर्क को बंद कर दिया था. महामारी के दौरान चीन ने कोरोना का डेली डेटा भी ट्रैक करना रोक दिया था. इससे सही और पर्याप्त आंकड़े नहीं मिल पाए. पता ही नहीं चल पाया कि कौन कोरोना संक्रमित है और कितने लोगों को संक्रमित कर चुका है. इससे हालात भयावह हो गए.
जिनपिंग करेंगे कोविड समीक्षा बैठक
चीन के बीजिंग, सिचुआन, अनहुई, हुबेई, शंघाई और हुनान में हालत बहुत ज्यादा खराब हो रहे है. लगातार बदतर हो रहे हालातों के बीच खबर आ रही है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शनिवार (24 दिसंबर) या रविवार (25 दिसंबर) को पहली बार कोविड समीक्षा बैठक कर सकते हैं.
जल्द आ सकती है कोविड गाइडलाइन
इस बैठक में क्रिसमस और न्यू ईयर पर भीड़ पर काबू पाने की रणनीति तैयार की जा सकती है. क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए जिनपिंग सरकार की ओर से कोई विशेष गाइडलाइन भी जारी की जा सकती है. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति जिनपिंग इस बैठक के बाद चीन में संपूर्ण लॉकडाउन का एलान कर सकते हैं. विशेषज्ञों ने बीजिंग में संक्रमण दर 50 से 70 फीसदी होने की आशंका जताई है. शंघाई में अगले सप्ताह तक ढाई करोड़ लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की आशंका जताई गई है.
कोरोना के आंकड़ों को छिपाने का आरोप
वहीं, जिनपिंग सरकार पर कोरोना के आंकड़ें छुपाने का आरोप भी लगा है. सरकार के मुताबिक, बीते एक सप्ताह में कोरोना से सिर्फ 8 लोगों की मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले 20 दिसंबर को चीन में 36 मिलियन केस सामने आए थे. वहीं, 19 नवंबर से 18 दिसंबर तक चीन में 11 लाख लोगों के डेथ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया गया है. बीजिंग और शंघाई में 60-60 तो वहीं चेंगदु में 40 नए कब्रिस्तान बनाए जा रहे हैं.
चीन में दवाओं की भारी किल्लत
चीन में दवाओं की भारी किल्लत है. डिमांड पूरी करने के लिए दवा कंपनियों में ओवर टाइम कराया जा रहा है. इस बीच चीनी सरकार की तरफ से भी कुछ इंतजाम किए गए हैं. सरकार ने बुखार, बदन दर्द और सिर दर्द की दवाएं फ्री में देने का एलान किया है. देशभर के मेडिकल स्टोर में N-95 मास्क और एंटीजन टेस्टिंग किट खत्म हो चुके हैं. डिमांड को देखते हुए जिनपिंग सरकार ने 100 से ज्यादा नई कंपनियों को लाइसेंस दिए हैं.
ये भी पढ़ें:-
Immunity: संक्रमण से बचने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए इन फूड्स का करें सेवन
कोरोना के लौटने की आहट से डरे लोग, अचानक बढ़ी प्रिकॉशन डोज लेने वालों की तादाद