WikiLeaks के जूलियन असांज ने 'जीती ब्रिटिश अदालत में हारी बाज़ी,' US को प्रत्यर्पण फिर टला

सेंट्रल लंदन में रॉयल कोर्ट्स ऑफ जस्टिस के बाहर जूलियन असांज के मामले का फैसला जानने के लिए जुड़ी भीड़ ने अदालत के इस फैसले का स्वागत किया. Wikileaks ने ब्रिटिश अदालत में जूलियन असांज को 'जीत दिलाने वाली' एप्लीकेशन को ट्विटर पर साझा किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जूलियन असांज ने लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में 7 साल बिताए हैं
लंदन:

अमरीका(US) के खुफिया दस्तावेज़ों (Secret Documents) को सार्वजनिक करने वाले विकीलीक्स (WikiLeaks) के फाउंडर जूलियन असांज (Julian Assange) को सोमवार को बड़ी राहत मिली है. ब्रिटेन (UK) की एक अदालत से जूलियन असांज को अब अमरीका को प्रत्यर्पित (US Extradition)  किए जाने के खिलाफ अपील (Appeal) करने की मंजूरी मिल गई है. अमरीका चाहता है कि 50 साल के ऑस्ट्रेलियाई संपादक जूलियन असांज को ईराक़ (Iraq) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के युद्ध (War) से जुडे़ पांच लाख खुफिया दस्तावेज़ों को सार्वजनिक करने के मामले में अमरीका को सौंप दिया जाए.  

लंदन के उच्च न्यायालय (London High Court) ने दिसंबर में निचली अदालत के दिए उस फैसले को पलट दिया था जिसमें अदालत ने आदेश दिया था कि उन्हें अमरीका को प्रत्यर्पित ना किया जाए. निचली अदालत ने जूलियन असांज के आत्महत्या के खतरे को देखते हुए यह फैसला सुनाया था.  लेकिन अब उच्च न्यायलय ने असांज को सुप्रीम कोर्ट में अपील की मंजूरी दे दी है. 

जूलियन असांज के वकीलों ने उच्च न्यायालय के फैसले को यह कहते हुए चुनौती थी कि देश की सर्वोच्च अदालत को आम जनता के हित को देखते हुए फैसला लेना चाहिए.  

जज इयान बर्नेट और टिमोथी हॉलरोडी ने अपने लिखित आदेश में कानून के इस बिंदु को देखते हुए जूलियन असांज के वकील की याचिका स्वीकार कर ली.  

जूलियन की मंगेतर और उनके दो बच्चों की मां स्टेला मॉरिस ने ट्विटर पर लिखा, "जूलियन की जीत हुई है."

उन्होंने आगे लिखा, "यह अब सुप्रीम कोर्ट पर निर्भर है कि वो जूलियन असांज की अपील को सुनता है या नहीं."

Advertisement

सेंट्रल लंदन में रॉयल कोर्ट्स ऑफ जस्टिस के बाहर जूलियन असांज के मामले का फैसला जानने के लिए जुड़ी भीड़ ने अदालत के इस फैसले का स्वागत किया. विकीलीक्स ने ब्रिटिश अदालत में जूलियन असांज की जीत वाली एप्लीकेशन को ट्विटर पर साझा किया है. 

Advertisement

सेंट्रल इंग्लैंड के 61 साल के सू बर्नेट कहते हैं, " अदालत के शब्दों से मुझे राहत मिली है." उनके हाथ में लगी तख्ती पर लिखा था, " दस साल बहुत होते हैं. अब असांज को आज़ाद किया जाए." 

असांज के वकीलों ने अमरीका के उस आश्वासन को चुनौती दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि जूलियन असांज को केंद्रीय कारागार में अकेले नहीं रखा जाएगा और उन्हें उचित देखभाल दी जाएगी.  

Advertisement

जूलियन असांज के समर्थकों का कहना है कि साउथईस्ट लंदन की उच्च सुरक्षा वाली एक अदालत में लंबे समय से रिमांड पर रहने के कारण उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है. 

जूलियन असांज के भागने के डर को देखते हुए उन्हें सलाखों के पीछे रखा गया है. पिछली बार स्वीडन में दो महिलाओं द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद जूलियन ने 2012 में बेल के नियमों का उल्लंघन किया था. जूलियन असांज ने लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में 7 साल बिताए हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: रोहिणी के साथ बदसलूकी पर Tej Pratap Yadav ने क्या कहा? | Bihar Election
Topics mentioned in this article