लंदन मेयर चुनाव क्यों बन गया भारत-पाकिस्तान के मैच जैसा?

भारतीय मूल के तरुण गुलाटी ने पाकिस्तानी मूल के सादिक खान की नीतियों को गलत बताते हुए लंदन मेयर चुनाव (London Mayor Election) में अपनी जीत का दावा किया. इस तरह से लंदन मेयर चुनाव भारत-पाकिस्तान के मैच जैसा नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लंदन मेयर चुनाव में भारतीय मूल के तरुण गुलाटी निर्दलीय उम्मीदवार.
नई दिल्ली:

लंदन में आज मेयर चुनाव (London Mayor Election) के लिए मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक वोटिंग होनी है. खास बात यह है कि लंदन का मेयर चुनाव भारत-पाकिस्तान के मैच जैसा बन गया है. मेयर के लिए कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें भारतीय मूल के तरुण गुलाटी (Tarun Gulati) भी शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान मूल के सादिक़ खान तीसरी बार चुनावी रण में उतरे हैं. सादिक खान लेबर पार्टी से मेयर पद के उम्मीदवार हैं.  वही दो बार के मेयर हैं. इस तरह के भारत और पाकिस्तानी मूल (Pakistan) के दो विरोधियों की आपस में फाइट हो रही है. दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.  

भारतीय मूल के तरुण का मुकाबला पाकिस्तानी मूल के सादिक खान से

भारतीय मूल के तरुण गुलाटी ने पाकिस्तानी मूल के सादिक खान की नीतियों को गलत बताते हुए लंदन मेयर चुनाव में अपनी जीत का दावा किया. इस तरह से लंदन मेयर चुनाव भारत-पाकिस्तान के मैच जैसा नजर आ रहा है. बता दें कि लंदन में 60 लाख पंजीकृत मतदाता हैं. यहां पर रहन-सहन की क़ीमत और पर्यावरण बड़ा मुद्दा हैं. तरुण गुलाटी और सादिक खान के साथ ही कंजर्वेटिव पार्टी के सुसान हाल भी लंदन मेयर चुनाव में उम्मीदवार हैं.

बता दें कि भारतीय मूल के तरुण गुलाटी ने जयपुर से ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन किया है. दिल्ली से MBA की डिग्री लेने और इंटरनेशनल ट्रेड में पोस्ट ग्रैजुएशन करने के बाद तरुण गुलाटी लंदन में शिफ्ट हो गए. अब वह लंदन मेयर के लिए चुनावी मैदान में हैं. तरुण गुलाटी इंवेस्टमेंट बैंकर हैं और इस बार के चुनाव में वह निर्दलीय उम्मीदवार हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-लंदन मेयर के चुनाव में भारतीय मूल बनाम पाक मूल की टक्कर, तरुण गुलाटी ने बताया- जीत का प्लान

Advertisement

ये भी पढ़ें-गाजा में मानवीय संकट पर भारत ने UN में जताई चिंता, फिलिस्तीनियों की सुरक्षा के लिए दो-राज्य समाधान पर दिया जोर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा