Elon Musk ने क्यों रद्द की थी Twitter डील? जानिए- एक और नई वजह

मस्क के वकीलों ने तर्क दिया कि ज़टको को भुगतान करने से पहले ट्विटर उनकी सहमति लेने में विफल रहा. लिहाजा,  अप्रैल में ट्विटर डील को कैंसिल करने का यह एक और कानूनी आधार बना.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एलोन मस्क ने शुक्रवार को ट्विटर डील रद्द करने के पीछे के कारणों में एक नई वजह जोड़ा है.
न्यू यॉर्क:

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेरिकी उद्योगपति एलोन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को ट्विटर डील रद्द करने के पीछे के कारणों में एक नई वजह जोड़ा है. उन्होंने एक व्हिसलब्लोअर के लिए किए गए भुगतान को उन कारणों की सूची में जोड़ा. मस्क को लगता है कि इन वजहों से भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने का सौदा रद्द करना वाजिब था.

प्रतिभूति और विनिमय आयोग (Securities and Exchange Commission) में दाखिए किए गए एक पत्र के मुताबिक, ट्विटर को भेजे गए एक टर्मिनेशन लेटर में फर्म पर आरोप लगाया गया है कि उसने जून में सुरक्षा प्रमुख पीटर ज़टको को कई मिलियन डॉलर का भुगतान किया है. पत्र के मुताबिक ज़टको ने ट्विटर की सुरक्षा प्रथाओं की आलोचना करते हुए एक व्हिसलब्लोअर में शिकायत दर्ज कराई थी.

मस्क के वकीलों ने तर्क दिया कि ज़टको को भुगतान करने से पहले ट्विटर उनकी सहमति लेने में विफल रहा. लिहाजा,  अप्रैल में ट्विटर डील को कैंसिल करने का यह एक और कानूनी आधार बना.

ट्विटर ने इस पर असहमति जताई है. ट्विटर अटॉर्नी विलियम सैविट ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही कहा था, "मेरे दोस्त तर्क दे रहे हैं कि ट्विटर को अनावश्यक रूप से एक असंतुष्ट पूर्व कर्मचारी, जिसने विभिन्न आरोप लगाए थे और जिस पर पूछताछ की गई थी और उनके सारे आरोप निराधार पाए गए थे, के बारे में  एलोन मस्क को बताना चाहिए था." सैविट ने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं बनता था. हालांकि, ट्विटर ने एलोन मस्क के आरोपों पर कोई कमेंट नहीं दिया.

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत