महिलाओं के बजाय पुरुषों के लिए अधिक घातक क्यों साबित होता है कोविड-19, वैज्ञानिकों ने बताया कारण...

अनुसंधानकर्ताओं ने वसा ऊतक के कार्य पर सार्स-कोव-2 संक्रमण के प्रभाव और कोविड-19 मॉडल में वसा हानि पर रोग के प्रभाव का मूल्यांकन किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

वैज्ञानिकों को नए साक्ष्य मिले हैं जो बता सकते हैं कि कोविड-19 महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के लिए अधिक घातक क्यों है? ‘इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मॉलीक्युलर साइंसेज' में प्रकाशित अध्ययन से पता चलता है कि कोविड-19 बीमारी से महिलाओं की तुलना में पुरुषों की स्थिति अधिक खराब होती है क्योंकि वायरस महिलाओं में फेफड़ों के ऊतक की जगह वसा ऊतक पर अधिक आसानी से हमला करता है. अमेरिका के हैकेंसैक मेरिडियन सेंटर फॉर डिस्कवरी एंड इनोवेशन (सीडीआई) से संबद्ध ज्योति नागज्योति ने कहा कि डेटा से पता चला कि मादा चूहों में वसा ऊतक वायरस के लिए अधिक अनुकूल रहा और इस प्रकार फेफड़े ज्यादा प्रभावित नहीं हुए.

अनुसंधानकर्ताओं ने वसा ऊतक के कार्य पर सार्स-कोव-2 संक्रमण के प्रभाव और कोविड-19 मॉडल में वसा हानि पर रोग के प्रभाव का मूल्यांकन किया. अध्ययन के लेखकों ने कहा, ‘‘ये आंकड़े महिलाओं की तुलना में पुरुषों में उच्च कोविड-19 संवेदनशीलता की व्याख्या करने में मदद कर सकते हैं.''

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: पाकिस्तानी DGMO ने फोन पर क्या कहा था? | Operation Sindoor | NDTV India
Topics mentioned in this article