'12.01 AM' से क्यों घबरा रहे अमेरिकी, 'शटडाउन' क्या है, आसान भाषा में समझिए

अमेरिका में जरूरी फंड की कमी की वजह से कई सरकारी सेवाएं ठप पड़ सकती हैं. अगर सरकार ने शटडाउन की घोषण की तो लाखों की संख्या में सरकारी कर्मचारियों को बगैर वेतन ही काम करना पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका में फिर शटडाउन का खतरा
नई दिल्ली:

अमेरिका में एक बार फिर शटडाउन का खतरा मंडरा रहा है. अमेरिका में अब सभी की निगाहें घड़ी की सुइंयों पर टिकी हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि जैसे ही घड़ी में 12.01 AM का समय होगा वैसे ही अमेरिका में कई सेवाएं फंड की कमी की वजह से ठप होनी शुरू हो जाएंगी. आपको बता दें कि शुक्रवार तक अमेरिकी सरकार के पास अलग-अलग जरूरी सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए सिर्फ एक दिन का फंड बचा हुआ था. कांग्रेस शार्ट टर्म फंडिंग प्लान बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी. ऐसे में अब अमेरिका में शटडाउन का खतरा और बढ़ गया है. ये स्थिति नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फंडिंग को लेकर लाए गए संभावित विधेयक के विरोध के बाद उत्पन्न हुई है. आज हम आपको आसान भाषा में समझाने जा रहे हैं कि आखिर अमेरिका में शटडाउन का मतलब क्या होता है और इससे आम जन जीवन कैसे प्रभावित होता है . 

शटडाउन होता क्या है? 

सरल भाषा में अगर आपको बताऊं तो अमेरिका में शटडाउन तब होता है जब संघीय सरकार को चलाने के लिए जरूरी फंडिंग खत्म हो जाती है. फंड ना होने की वजह से कई सरकारी सेवाएं ठप हो जाती हैं. कर्मचारियों के वेतन तक रोक लिए जाते हैं. अमेरिका में शटडाउन का इतिहास काफी पुराना है. 1976 से लेकर अब तक कुल 21 बार शटडाउन की स्थिति बनी है.डोनाल्ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान 22 दिसंबर 2018 को शटडाउन लगा था. उस दौरान ये शटडाउन कुल 35 दिनों तक चला था. उस दौरान करीब 8 लाख सरकारी कर्मचारियों ने बिना किसी वेतन के काम किया था. 

कैसे बनी ये स्थिति

बीते गुरुवार रात रिपब्लिकन द्वारा प्रस्तुत रिवाइस्ड स्पेंडिंग प्लान सदन में पारित नहीं हो सका था. इसे पारित कराने के लिए प्रतिनिधि सभा में दो तिहाई बहुमत की जरूरत थी. लेकिन 38 रिपब्लिकन ने अधिकांश डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर इस विधेयक के खिलाफ मतदान किया. उधर, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन हाउस स्पीकर माइक जॉनसन द्वारा डेमोक्रेट्स के साथ किए गए पिछले फंडिंग डील को विफल कर दिया. ट्रंप ने इस समझौते की निंदा भी की थी. इसके बाद से ही स्थिति और जटिल होती चली गई. 

Advertisement

अब तक क्या-क्या हुआ

आपको बता दें कि अमेरिकी सरकार की फंडिंग रात 12.01 ईएसटी शनिवार को समाप्त हो रही है. सरकारी शटडाउन से बचने के लिए अमेरिकी सांसद अंतिम चरण में शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में लौट आए. गुरुवार रात सदन ने डोनाल्ड ट्रम्प समर्थित फंडिंग उपायों के खिलाफ मतदान किया, जिसे पारित करने के लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता थी. कांग्रेस पहले एक क्रॉस पार्टी समझौते पर पहुंची थी लेकिन ट्रम्प ने एलोन मस्क पर रिपब्लिकन पर समझौते को अस्वीकार करने और एक नया समझौता बनाने का दबाव डाला. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel के Tel Aviv पर हूती विद्रोहियों ने फिर किया हमला | Breaking News
Topics mentioned in this article