लंदन मेयर चुनाव में एकमात्र भारतीय मूल के उम्मीदवार तरुण गुलाटी आखिर हैं कौन ?

तरुण गुलाटी प्रशांत, मध्य पूर्व, अफ्रीका और यूके के देशों में रह चुके हैं और उन्होंने 6 देशों में काम किया है. उन्होंने मुख्य रूप से सिटीबैंक और एचएसबीसी के साथ काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय मूल के तरुण गुलाटी लड़ रहे हैं लंदन मेयर का चुनाव
नई दिल्ली:

लंदन में मेयर चुनाव के लिए मतदान किए जा रहे हैं. इस बार मेयर के पद के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस दौड़ में भारतीय मूल के तरुण गुलाटी (Tarun Gulati) भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.  तरुण गुलाटी का मुकाबला पाकिस्तान मूल के सादिक खान से है. चलिए आज जानते हैं कि आखिर भारतीय मूल के तरुण गुलाटी हैं कौन....

तरुण गुलाटी का जन्म दिल्ली में हुआ है. तरुण एक इंवेस्टमेंट बैंकर और राजनीतिक सलाहाकार हैं. 63 साल के तरुण गुलाटी इस बार के मेयर चुनाव में भारतीय मूल के एकलौते उम्मीदवार हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ जयपुर से पढ़ाई की है और दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है. 

कई बड़े पदों पर रह चुके हैं तरुण गुलाटी

तरुण गुलाटी प्रशांत, मध्य पूर्व, अफ्रीका और यूके के देशों में रह चुके हैं और उन्होंने 6 देशों में काम किया है. उन्होंने मुख्य रूप से सिटीबैंक और एचएसबीसी के साथ काम किया है. यहां उन्होंने एक अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधक (आईएम) के रूप में कार्य किया है. वर्तमान में, वह लंदन स्थित कंपनी स्क्वायर्ड वॉटरमेलन लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ हैं. वह लंदन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एशियन बिजनेस एसोसिएशन के सबसे लंबे समय तक सेवारत समिति के सदस्य और पूर्व उपाध्यक्ष भी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill को लेकर Akhilesh Yadav के आरोपों का आधार क्या? | UP News | Waqf Amendment Bill | Muqabla
Topics mentioned in this article