ट्रंप को सीधा जवाब.. नॉर्थ कोरिया के किम जोंग की बहन ऐसे ही नहीं कही जाती ‘दुनिया की सबसे खतरनाक महिला’

Who is Kim Yo Jong: किम जोंग उन की पावरफुल बहन ने दो दिन के अंदर नॉर्थ कोरिया से रिश्ते सुधारने की कोशिश करते साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया से न्यूक्लियर हथियार छीनने का सपना देखते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, दोनों को दो टूक जवाब दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Who is Kim Yo Jong: किम जोंग उन की पावरफुल बहन की कहानी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन को 'दुनिया की सबसे खतरनाक महिला' का निकनेम मिला है.
  • किम यो जोंग ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया को साउथ के साथ संबंधों को सामान्य करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
  • किम यो जोंग ने अमेरिका के परमाणु निरस्त्रीकरण पर कूटनीति शुरू करने के प्रयासों को भी अस्वीकार किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन ही नहीं उनकी पॉवरफुल बहन किम यो जोंग भी खतरनाक हैं. उन्हें ऐसे ही 'दुनिया की सबसे खतरनाक महिला' का निकनेम नहीं मिला है. उन्होंने दो दिन के अंदर नॉर्थ कोरिया से रिश्ते सुधारने की कोशिश करते साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया से न्यूक्लियर हथियार छीनने का सपना देखते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, दोनों को दो टूक जवाब दे दिया है. पहले आपको बताते हैं कि उन्होंने दोनों को क्या कुछ कहा है और फिर आपको किम जोंग उन की इस बहन के बारे में बताते हैं.

पहले साउथ कोरिया को जवाब

किम जोंग उन की शक्तिशाली बहन ने सोमवार को साउथ कोरिया के नए राष्ट्रपति की कोशिशों को खारिज करते हुए कहा कि नॉर्थ कोरिया को साउथ के साथ बातचीत करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. जून में राष्ट्रपति बनने के बाद से ही साउथ कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने नॉर्थ के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की बात कहते हुए कई कदम उठाए हैं और बदले में नॉर्थ कोरिया की तरफ से भी कुछ कदम उठाए गए. लेकिन किम यो जोंग ने सोमवार को कहा कि इस तरह के संकेतों का मतलब यह नहीं है कि साउथ कोरिया को संबंधों के सामान्य होने की उम्मीद करनी चाहिए.

उन्होंने कहा, "हम एक बार फिर आधिकारिक रुख स्पष्ट करते हैं कि सियोल (साउथ कोरिया की राजधानी) में चाहे कोई भी नीति अपनाई जाए और जो भी प्रस्ताव दिया जाए, उसमें हमारी कोई रुचि नहीं है और ROK (साउथ कोरिया) के साथ मिलने का न तो कोई कारण है और न ही चर्चा करने का कोई मुद्दा है."

अब ट्रंप को जवाब

साउथ कोरिया को ठेंगा दिखाने के एक दिन बाद ही किम जोंग उन की बहन ने नॉर्थ कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर कूटनीति को फिर से शुरू करने के अमेरिका के इरादे को खारिज कर दिया. किम यो जोंग ने अपने बयान में सुझाव दिया है कि नॉर्थ कोरिया तभी बातचीत के मंच पर लौटेगा जब अमेरिका उसे अपनी परमाणु क्षमता को आंशिक रूप से आत्मसमर्पण करने के लिए पुरस्कृत करेगा. ट्रंप ने हाल ही में किम जोंग उन के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों का बखान किया था और उनके बीच परमाणु कूटनीति फिर से शुरू होने की उम्मीद जताई थी.

Advertisement

अब नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया के माध्यम से सामने आए एक बयान में, किम यो जोंग ने कहा कि वह इस बात से इनकार नहीं करती हैं कि उनके भाई और ट्रंप के बीच व्यक्तिगत संबंध "बुरे नहीं हैं." लेकिन उन्होंने कहा कि यदि उनके व्यक्तिगत संबंध नॉर्थ कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के उद्देश्य को पूरा करने के लिए हैं, तो नॉर्थ कोरिया इसे "मजाक के अलावा कुछ नहीं" के रूप में देखेगा.

Advertisement

कौन हैं किम जोंग की पावरफुल बहन?

किम यो जोंग न सिर्फ नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की बहन हैं बल्कि वह नॉर्थ कोरिया की एक प्रमुख राजनीतिज्ञ भी हैं. वह पूर्व सुप्रीम लीडर किम जोंग द्वितीय और उनकी पत्नी को योंग हुई की सबसे छोटी संतान हैं. अमेरिकी और साउथ कोरियाई रिकॉर्ड के अनुसार उनकी उम्र 37 वर्ष है. किम यो जोंग सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर एक वरिष्ठ अधिकारी हैं. वह अपने भाई की प्रवक्ता के रूप में देखी जाती हैं. अक्सर उन्हें अपने भाई के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता है. साउथ कोरियाई विद्वान सुंग-यूं ली की 2023 की जीवनी में उन्हें "दुनिया की सबसे खतरनाक महिला" करार दिया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने चुपके से ब्रिटेन कैसे भिजवाए न्यूक्लियर हथियार? समझिए 17 साल बाद जरूरत क्यों पड़ी

Featured Video Of The Day
Russia Earthquake: 8.8 तीव्रता का भूकंप, 5 देशों में हड़कंप! | Top News | America | Japan | Tsunami
Topics mentioned in this article