वाट्सऐप ने जोड़ा 'कम्युनिटीज' फीचर, अब 1000 लोगों का बना सकेंगे ग्रुप, वीडियो कॉल में जुड़ेंगे 32 लोग

इंस्टैंट मैसेजिंग फर्म ने आज अपने उपयोगकर्ताओं के लिए तीन नई सुविधाएं - इन-चैट पोल, 32 व्यक्ति वीडियो कॉलिंग, और अधिकतम 1024 यूजर्स वाले ग्रुप भी जारी किए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंस्टेंट मैसेजिंग फर्म वाट्सऐप ने आज अपने ऐप में एक बड़े अपडेट 'Communities' की घोषणा की. ये अपडेट उन यूजर्स को के लिए मददगार होगा जो  ग्रुप में कनेक्ट करते हैं. वैश्विक स्तर पर ऐप में कम्युनिटी फीचर के आने से यूजर्स को एक साथ कई ग्रुप्स से जुड़ने और बात करने की सुविधा करेगा वो भी गोपनीयता और सुरक्षा के ऐसे स्तर पर जो कहीं और नहीं मिल सकता.

मेटा के फाउंडर और सीईओ ने गुरुवार को वैश्विक स्तर पर ऐप में एक बड़े अपडेट 'Communities' के जुड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा, " आज हमलोग कम्यूनिटी फीचर को लॉन्च कर रहे हैं. ये फीचर सब-ग्रप, मल्टीपल थ्रेड्स, अनाउंसमेंट चैनल समेत अन्य सुविधाओं के साथ ग्रुप को और बेहतर बनाएगा. हम पोल और एक साथ 32 लोगों को वीडियो कॉल करने का फीचर भी जोड़ रहे हैं. मैसेज की गोपनीयता बनी रहे इसलिए एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन का फीचर भी रहेगा."

यह सुविधा यूजर्स को मेटा-स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस पर ग्रुप कम्युनिकेशन आयोजित करने के लिए एक "कंम्युनिटी" के तहत अलग-अलग ग्रुप रखने की अनुमति देगी. 

उन्होंने कहा ,"नए फीचर के इस्तेमाल के लिए, यूजर्स एंड्रॉइड पर अपनी चैट टॉप पर और आईओएस पर बॉटम में नए कम्युनिटी टैब पर टैप कर सकते हैं. वहां से, उपयोगकर्ता नए कम्युनिटी को शुरू करने या मौजूदा ग्रुप्स को जोड़ने में सक्षम होंगे. कंम्युनिटी उपयोगकर्ता एक बार में आसानी से उपलब्ध ग्रुप्स के बीच स्विच कर सकते हैं, जब भी उन्हें इसकी जरूरत होती है. साथ ही एडमिन ग्रुप में सभी को महत्वपूर्ण अपडेट भेज सकते हैं."

वाट्सऐप ने अपने एक बयान में कहा, " कंम्युनिटी फीचर के साथ हम संगठन गोपनीयता और सुरक्षा के स्तर के साथ कैसे संवाद करते हैं, उसके स्तर को बढ़ाने का लक्ष्य रखते हैं. आज उपलब्ध विकल्पों के लिए भरोसेमंद ऐप्स या सॉफ़्टवेयर कंपनियों को उनके संदेशों की एक प्रति की आवश्यकता होती है और हमें लगता है कि वे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा प्रदान की जाने वाली उच्च स्तर की सुरक्षा के लायक है."

इंस्टैंट मैसेजिंग फर्म ने आज अपने उपयोगकर्ताओं के लिए तीन नई सुविधाएं - इन-चैट पोल, 32 व्यक्ति वीडियो कॉलिंग, और अधिकतम 1024 यूजर्स वाले ग्रुप भी जारी किए. यूएस स्थित फर्म ने कहा, "इमोजी रिएक्शन, बड़ी फाइल शेयरिंग और एडमिन डिलीट की तरह, इन सुविधाओं का उपयोग किसी भी समूह में किया जा सकता है, लेकिन ये कम्युनिटीज के लिए विशेष रूप से सहायक होगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें - 
-- 7 साल के बच्चे को बिच्छू के काटने से पड़े दिल के कई दौरे, अस्पताल में हारी ज़िंदगी की लड़ाई

-- खराब नंबरों से गुस्साए किशोरों ने की टीचर की पीट-पीटकर हत्या, पार्क में मिला शव

VIDEO: व्‍हाट्सऐप की सेवाएं करीब दो घंटे डाउन रहने के बाद फिर से शुरू, यूजर्स को झेलनी पड़ी परेशानी

Advertisement
Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद
Topics mentioned in this article