लॉस एंजेलिस की आग को सुलगाने वाला यह 'सैंटा एना' क्या है?

आमतौर पर, दक्षिणी कैलिफोर्नियां में अब तक इतनी बारिश हो चुकी होती है कि वनस्पति नम हो जाती है और आसानी से जलती नहीं है. कुछ साल पहले किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि पतझड़ तक की नमी आग के जोखिम को कम करती है. लेकिन इस साल, दक्षिणी कैलिफोर्नियां में बहुत सूखा रहा, पिछले कई महीनों से बहुत कम नमी है. नतीजतन इन तेज़ हवाओं से भयंकर आग लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि हजारों मकान, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर राख हो चुकी हैं. कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने ऐसा विकराल रूप लिया, जिसे देख कोई भी सिहर जाएगा. जंगलों से शहरों तक फैल चुकी इस आग ने लॉस एंजेलिस और हॉलीवुड हिल्स (Hollywood Hills) में तबाही मचा दी है ,जिससे हजारों लोग पलायन को मजबूर हैं. भयानक आग ने लगभग 12000 से ज्‍यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया है. लॉस एंजेलिस में आग का जो तांडव देखने को मिल रहा है, उसकी मुख्य वजह है सैंटा एना.

क्या है सैंटा एना, जिससे जल उठा अमेरिका

सैंटा एना दरअसल वो हवाएं है, जिसकी वजह से अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आग का तांडव देखने को मिल रहा है. अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में जंगल की आग को सैंटा एना नाम की हवाएं भड़का रही है. सैंटा एना हवाएं शुष्क, शक्तिशाली हवाएं हैं जो पहाड़ों से दक्षिणी कैलिफोर्निया तट की ओर बहती है.  जब ठंडी हवा पड़ोसी नेवादा और यूटा में आती है, तो तूफान आते हैं. जैसे-जैसे यह पश्चिम की ओर बढ़ती है और फिर कैलिफोर्निया के पहाड़ों से नीचे की ओर जाती है, यह गर्म हो जाती है.

सैंटा एना हवाएं आमतौर पर सितंबर और मई के बीच चलती है. जब कैलिफ़ोर्निया के पूर्व में रेगिस्तानों पर हाई प्रेशर बनता है, तो यह हवा को प्रशांत तट की ओर धकेलती है. जब ये सैंटा एना और सिएरा नेवादा पहाड़ों से नीचे की ओर बढ़ती हैं और घाटियों से गुज़रती हैं, तो हवाएं कम्प्रैस हो जाती हैं - जिससे उनके तापमान में वृद्धि होती है. इन्हीं गर्म हवाओं की वजह से दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में आग भड़की है.

Advertisement

कैलिफोर्निया में एक वर्ष में औसतन 10 बार ये हवाएं गुजरती हैं, ये सिलसिला आमतौर पर पतझड़ से जनवरी तक चलता है. जब हालात सूखे के होते हैं, जैसा कि अभी है, तो ये हवाएं आग का खतरा बन जाती हैं. इसी वजह से जंगलों से लगी आग शहर के रिहायशी इलाकों तक फैल गई. सैंटा एना हवाएं तब चलती हैं जब ग्रेट बेसिन में पूर्व की ओर हाई प्रेशर बनता है. दबाव में जितना अधिक अंतर होता है, ये हवाएं उतनी ही तेज़ चलती हैं.

Advertisement

अमेरिका में आग से कहां कितनी तबाही

अमेरिका में पैलिसेड्स में  23,700 एकड़ (9,500 हेक्टेयर) तक आग फैल चुकी है. वहीं ईटन का और 14,000 एकड़ का इलाका आग की चपेट में है. तेज हवाओं ने स्थिति को और खराब कर दिया है, जिससे गर्म अंगारे सूखी झाड़ियों के संपर्क में आ रहे हैं और भयानक आग लग रही है. जब हवा कम हुई तो फायर डिपार्टमेंट ने इस स्थिति का लाभ उठाकर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन रविवार तक 70 मील प्रति घंटे (110 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ़्तार से तेज़ हवाएं फिर से चलने लगीं. जिससे आग और फैलती चली गई.

Advertisement

अमेरिका में क्यों अजीब मौसम पैटर्न

वाशिंगटन पोस्ट ने मौसम के इस अजीब पैटर्न की तुलना एक विशाल हेयर ड्रायर से की है. लेखकों ने लंबे समय से इस बात पर फोकस किया है कि हवाएं लोगों पर मनोवैज्ञानिक रूप से क्या प्रभाव डालती हैं. अमेरिकी लेखक रेमंड चैंडलर ने एक बार उन्हें इतना गर्म बताया था कि वे आपके बालों को कर्ल कर देते हैं और और आपकी स्कीन में खुजली पैदा करते हैं." जोन डिडियन के अनुसार, "उन्होंने रूट 66 पर रेत के तूफान ला दिए, जिससे पहाड़ियां और वनस्पतियां सूख जाती है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha kumbh 2025: पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ का पहला स्नान, 1.50 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी | Prayagraj