नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के शौहर क्या करते हैं? दोनों क्यों आ गए चर्चा में

असर मलिक और मलाला यूसुफजई दोनों पति-पत्नी तो हैं ही, मगर एक और चीज दोनों को जोड़ती है और वह है क्रिकेट. मलाला क्रिकेट की फैन हैं तो उनके पति का यह प्रोफेशन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मलाला ने असर मलिक से 2021 में निकाह किया था.

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. रविवार को वह अपने शौहर असर मलिक के साथ न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने गईं थीं. नोबेल पुरस्कार विजेता और उनके शौहर मौजूदा आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने आए थे.इसके बाद से लोग उनके पति के बारे में जानकारी इकट्ठा करने लगे. मलाला ने नवंबर 2021 में मलिक से निकाह की है और खुद ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने निकाह के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था, "हमने अपने परिवारों के साथ बर्मिंघम में घर पर एक छोटा सा निकाह समारोह मनाया."

असर मलिक के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह मुल्तान सुल्तान के फ्रैचाइजी डेवलपमेंट में डाइरेक्टर हैं. मुल्तान सुल्तान पाकिस्तान का प्रोफेशनल ट्वंटी-20 क्रिकेट टीम है. यह पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेती है. 2017 में इसे बनाया गया था. मुल्तान सुल्तान से पहले असर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के जनरल मैनेजर रहे हैं. वह 2018 से क्रिकेट से जुडे़. इससे पहले वह अलग-अलग तरह के काम कर रहे थे. उनका प्रोफेशनल करियर 2011 से शुरू हुआ था.

असर मलिक ने लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज से इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में बीएससी किया है. कॉलेज के दिनों में वह फुटबॉल और हॉकी टीम के खिलाड़ी रहे हैं. असर और मलाला दोनों अच्छी शादी-शुदा जिंदगी बिता रहे हैं. दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं.  

Featured Video Of The Day
Google Map पर भरोसा...बना जानलेवा! नदी में गिरी कार, 3 की मौत...1 लड़की लापता | NDTV India
Topics mentioned in this article