''खुले इंडो-पैसिफिक के लिए हम दृढ़ प्रतिबद्ध '': क्वाड नेताओं का संयुक्त बयान

क्वाड नेताओं ने संयुक्त बयान में हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हुए किए गए अवैध मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा की

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
क्वाड समिट में इसके सदस्य चार देशों के नेताओं ने भाग लिया.
नई दिल्ली:

अमेरिका (US) में क्वाड (Quad) समिट में चारों देशों अमेरिका, भारत (India) , जापान (Japan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नेताओं ने संयुक्त वक्तव्य में कहा-  "हम एक साथ लगभग दो बिलियन लोगों और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के एक तिहाई से अधिक का प्रतिनिधित्व करते हैं. हम समावेशी, लचीले एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं. इंडो-पैसिफिक में चार प्रमुख समुद्री लोकतंत्रों के रूप में हम वैश्विक सुरक्षा और समृद्धि के एक अपरिहार्य तत्व के रूप में इस गतिशील क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए स्पष्ट रूप से खड़े हैं. हम किसी भी अस्थिर या एकतरफा कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हैं जो शक्ति या जबरदस्ती से यथास्थिति को बदलने की कोशिश करते हैं.'' 

क्वाड समिट में पीएम मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भाग लिया.

बयान में कहा गया है कि, ''हम क्षेत्र में हाल ही में किए गए अवैध मिसाइल प्रक्षेपण, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हैं, की निंदा करते हैं. दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान), प्रशांत द्वीप समूह फोरम (PIF) और हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) सहित क्षेत्रीय संस्थानों के नेतृत्व के लिए सम्मान क्वाड के प्रयासों के केंद्र में है और रहेगा."

क्वाड नेताओं ने कहा है कि, ''हम उत्तर कोरिया के अस्थिर करने वाले बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों (UNSCR) का उल्लंघन करते हुए परमाणु हथियारों की निरंतर खोज की निंदा करते हैं. यह प्रक्षेपण अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं. हम उत्तर कोरिया से यूएनएससीआर के तहत अपने सभी दायित्वों का पालन करने, आगे के उकसावे से बचने और ठोस बातचीत में संलग्न होने का आग्रह करते हैं. हम प्रासंगिक यूएनएससीआर के अनुरूप कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं और सभी देशों से इन यूएनएससीआर को पूरी तरह से लागू करने का आह्वान करते हैं. हम क्षेत्र और उसके बाहर उत्तर कोरिया से संबंधित परमाणु और मिसाइल प्रौद्योगिकियों के किसी भी प्रसार को रोकने की जरूरत पर बल देते हैं. हम उत्तर कोरिया द्वारा सामूहिक विनाश के अवैध हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को वित्तपोषित करने के लिए प्रसार नेटवर्क, दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधि और विदेशों में श्रमिकों के उपयोग पर गंभीर चिंता जताते हैं. इस संदर्भ में हम सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों से प्रासंगिक यूएनएससीआर का पालन करने का आग्रह करते हैं, जिसमें उत्तर कोरिया को सभी हथियारों और संबंधित सामग्री के हस्तांतरण या खरीद पर प्रतिबंध शामिल है.'' 

बयान में कहा गया है कि, ''हम उन देशों के बारे में गहरी चिंता व्यक्त करते हैं जो उत्तर कोरिया के साथ सैन्य सहयोग को गहरा कर रहे हैं, जो कि सीधे वैश्विक अप्रसार व्यवस्था को कमजोर करता है. चूंकि उत्तर कोरिया से संबंधित यूएनएससीआर प्रतिबंधों के उल्लंघन की निगरानी करने वाले यूएन पैनल के विशेषज्ञों की स्वीकार्यता का नवीनीकरण नहीं किया गया था, इसलिए हम प्रासंगिक यूएनएससीआर के निरंतर कार्यान्वयन के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, जो कि पूरी तरह से लागू हैं. हम अपहरण के मुद्दे के तत्काल समाधान की आवश्यकता की फिर से पुष्टि करते हैं." 

यूक्रेन युद्ध पर जताई गहरी चिंता

क्वाड नेताओं के संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि, ''हम यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हैं, जिसके भयानक और दुखद परिणाम मिले हैं. हम में से प्रत्येक ने युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन का दौरा किया है और इसे प्रत्यक्ष रूप से देखा है. हम अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप एक व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति की जरूरत को दोहराते हैं, जो संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान सहित संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के अनुरूप है.''

Advertisement

क्वाड नेताओं ने कहा है कि, ''हम आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं, जिसमें सीमा पार आतंकवाद भी शामिल है. हम ऐसे आतंकवादी हमलों के अपराधियों के लिए जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम मुंबई और पठानकोट में 26/11 के हमलों सहित आतंकवादी हमलों की निंदा करते हैं और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 1267 प्रतिबंध समिति द्वारा उचित रूप से नामित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.''

बयान में कहा गया है कि, "...हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता की स्थायी और अस्थायी श्रेणियों में विस्तार के माध्यम से इसे और अधिक प्रतिनिधित्वपूर्ण, समावेशी, पारदर्शी, कुशल, प्रभावी, लोकतांत्रिक और जवाबदेह बनाने की तत्काल आवश्यकता को पहचानते हुए इसमें सुधार करेंगे. स्थायी सीटों के इस विस्तार में सुधारित सुरक्षा परिषद में अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन का प्रतिनिधित्व शामिल होना चाहिए." 

Advertisement

यह भी पढ़ें-

दुनिया के स्वच्छ, समावेशी और अधिक सुरक्षित भविष्य के लिए अमेरिका-भारत साझेदारी महत्वपूर्ण : US

पीएम मोदी-जो बाइडेन मुलाकात : हिंद-प्रशांत क्षेत्र सहित कई ग्लोबल और रीजनल मुद्दों पर हुई चर्चा

फिलाडेल्फिया में अप्रवासी भारतीयों ने राजस्थानी वेशभूषा में किया पीएम मोदी का स्वागत

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump को Vladimir Putin का चैलेंज..रोक सको तो रोक लो! | X Ray Report
Topics mentioned in this article