Watch : स्पेसएक्स के अंतरिक्षयात्रियों ने अंतरिक्ष स्टेशन की उड़ान से पहले गेम खेलकर गुजारा वक्त

स्पेसएक्स (SpaceX) ने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए तीसरी बार अंतरिक्षयात्रियों (astronauts) के दल को रवाना किया है. पहली बार इस मिशन में एक रिसाइकल किए गए रॉकेट और अंतरिक्षयान का इस्तेमाल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
SpaceX ने ट्विटर पर इसका वीडियो साझा किया
फ्लोरिडा:

अमेरिका की निजी अंतरिक्ष एजेंसी स्पेसएक्स के जरिये 4 अंतरिक्षयात्री शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station)  के लिए रवाना हुए. लेकिन उड़ान के ठीक पहले भी वे कितने बेफिक्र थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अंतरिक्षयात्री रॉक पेपर सीसर्स गेम खेलते नजर आए. अंतरिक्षस्टेशन पर पहले से ही कई यात्री नए मेहमानों का स्वागत करने को तैयार हैं

स्पेसएक्स (SpaceX) ने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए तीसरी बार अंतरिक्षयात्रियों (astronauts) के दल को रवाना किया है. पहली बार इस मिशन में एक रिसाइकल किए गए रॉकेट और अंतरिक्षयान का इस्तेमाल किया गया है.अमेरिका, फ्रांस और जापान के कुल चार अंतरिक्षयात्री इस मिशन के जरिये अंतरिक्ष स्टेशन की ओर रवाना हुए. नासा (NASA) के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से यह उड़ान भरी गई.ISS के ट्विटर हैंडल से जारी वीडियो में देखा गया है कि अंतरिक्षयात्री लांचिंग के  ठीक पहले टाइम पास कर रहे हैं. चारों अंतरिक्षयात्री लांचिंग के पहले रॉक पेपर सीसर्स (Rock Paper Scissors) गेम खेलते हुए दिखाई पड़े.

Advertisement

आईएसएस ने लिखा कि क्रू ड्रैग स्पेसक्राफ्ट पर सवार यात्री अतिरिक्त समय गुजारने के लिए मस्ती करते हुए दिखाई दिए. यह वीडियो ट्विटर पर 1.2 लाख बार देखा गया है. इस पर हजारों लोगों के कमेंट और रिएक्शन भी आए हैं. यह तीसरी बार है, जब स्पेसएक्स (SpaceX) ने अंतरिक्ष स्टेशन पर इंसानों को रवाना किया है.

Advertisement

यह नासा के अरबों डॉलर के अंतरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा है. इसका पहला मिशन पिछले साल मई में लांच किया गया था. इसके जरिये अमेरिका ने आईएसएस के लिए अपने अभियान को लेकर रूस पर निर्भरता भी खत्म कर दी. स्पेस शटल प्रोग्राम के बाद से अमेरिका लगातार अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रम के लिए रूसी यान की मदद लेता आ रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elon Musk के तेवर और बयान कैसे अमेरिकी President Donald Trump के लिए मुसीबत बन रहे हैं?
Topics mentioned in this article