वायरल वीडियो : महिला ने उबर ड्राइवर को दीं नस्ली गालियां, 'ग़ुलाम' भी कहा

फुटपाथ के बगल में मौजूद एक इमारत से एक अन्य महिला ने यह वीडियो शूट किया, जिसमें महिला तथा अश्वेत शख्स को झगड़ते देखा जा सकता है, जबकि पास ही खड़ी कार का दरवाज़ा खुला हुआ नज़र आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नस्ली टिप्पणियों से भरे इस वीडियो की रिकॉर्डिंग उस वक्त शुरू हुई, जब झगड़ा शुरू हुए ज़्यादा देर नहीं हुई थी...

एक अमेरिकी महिला द्वारा अपने उबर ड्राइवर पर चिल्ला-चिल्लाकर नस्ली गालियां देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और इंटरनेट की दुनिया इस पर गुस्साई हुई है. वॉशिंगटन डीसी में कैथेड्रल हाइट्स पर एक फुटपाथ पर इस महिला को एक अश्वेत शख्स, जो संभवतः महिला का उबर ड्राइवर है, के साथ चीख-चीखकर झगड़ते देखा जा सकता है, और इसी दौरान वह नस्ली टिप्पणी करती है.

फुटपाथ के बगल में मौजूद एक इमारत से एक अन्य महिला ने यह वीडियो शूट किया, जिसमें महिला तथा अश्वेत शख्स को झगड़ते देखा जा सकता है, जबकि पास ही खड़ी कार का दरवाज़ा खुला हुआ नज़र आ रहा है.

डिस्क्लेमर : इस वीडियो में अनुचित / असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया गया है...

वीडियो की रिकॉर्डिंग उस वक्त शुरू हुई, जब झगड़ा शुरू हुए ज़्यादा देर नहीं हुई थी. महिला उस अश्वेत शख्स को 'साइको' कहकर पुकारती सुनाई देती है, और उससे कहती है, "जाकर अपनी दवा खाओ..."

इसके बाद वह चिल्ला-चिल्लाकर बार-बार कहती है, "मैं तुम्हारी बॉस हूं... मैंने तुम्हें काम दिया है... मैं तुम्हारी बॉ़स हूं...", और फिर वह अश्वेत शख्स को नस्ली गाली देती है, और वहां से चल देती है.

इसके बाद वह शख्स प्रतिक्रिया में कुछ कहता है, तो महिला नस्ली टिप्पणी कई बार दोहराती है, और आखिर में उसे 'गुलाम' कहकर पुकारती है. वीडियो को रिकॉर्ड कर रही महिला को भी हांफते सुना जा सकता है, और वह नस्ली हमले पर टिप्पणी भी करती है.

Advertisement

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइटच ट्विटर पर इस वीडियो को 28 लाख बार देखा जा चुका है, और अधिकतर व्यूअर इस महिला के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग करते देखे गए, और कुछ ने महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की.

Advertisement

उबर ने इस वीडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट में कहा कि वे मामले की जांच के लिए ड्राइवर की जानकारी तलाश कर रहे हैं. उबर ने लिखा, "इस तरह का व्यवहार कभी भी स्वीकार्य नहीं है... भेदभाव को लेकर हमारी 'ज़ीरो टॉलरेन्स' पालिसी है... अगर आपके पास उबर की यात्री या ड्राइवर के बारे में अधिक जानकारी हो, तो सीधे संदेश भेजें, ताकि हम इस घटना की जांच कर सकें..."

--- ये भी पढ़ें ---
* दुनिया की सबसे बड़ी iPhone फैक्टरी ने चीन में मज़दूरों के हंगामे के बाद मांगी माफी
* मस्जिद में नमाज़ पढ़ने आए लोगों पर अफगानिस्तान में सैनिक ने बरसाईं गोलियां, 5 मरे
* बिना सरनेम वाले यात्री अब नहीं करे सकेंगे इस देश की यात्रा

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Police Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में कासमपुर खोला के 26 अभ्यर्थी चुने गए