Viral Video : शादी के प्रपोज़ल से 'पागल हो गई' लड़की...घुटनों पर बैठा रह गया लड़का

जैसे ही लड़का अंगूठी पहनाने के लिए हाथ बढ़ता है, लड़की अपने बाल पकड़ कर चीखने लगती है..कूदने लगती है. फिर वो अपने आस पास के लोगों को चिल्लाते हुए दूर भगा देती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
घुटनों पर बैठ कर दिया गया शादी का प्रस्ताव पड़ा उल्टा

Proposal Gone Wrong: प्यार (Love) का इज़हार हर इंसान के लिए अलग होता है. अक्सर कई लड़कियों का ख़्वाब होता है कि कोई लड़का उन्हें सबसे सामने घुटनों पर बैठक कर, हाथ में अंगूठी (Ring) लेकर पूछे- क्या मुझसे शादी करोगी? अक्सर हम शादी का प्रस्ताव देते हुए ऐसे कई वीडियो (Proposal Video) देखते हैं. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें लड़की को जब अंगूठी के साथ शादी का प्रस्ताव मिलता है तब वो लगभग अपना आपा खो देती है. रेडइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखता है कि एक सफेद रंग की शर्ट पहन कर लड़का अपने घुटनों पर बैठा है और एक पीले रंग की टीशर्ट पहने लड़की उसके सामने खड़ी है जो लड़के के हाथ में अंगूठी देख कर बहुत भावुक हो जाती है. वह लगभग कांपते हुए अंगूठी पहनाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाती है.

यह किसी कॉलेज का सीन लग रहा है. पीछे से लड़के-लड़कियां तेज आवाज़ में हूटिंग कर रहे हैं. लेकिन जैसे ही लड़का अंगूठी पहनाने के लिए हाथ बढ़ता है, लड़की अपने बाल पकड़ कर चीखने लगती है..कूदने लगती है. फिर वो अपने आस पास के लोगों को चिल्लाते हुए दूर भगा देती है.

इस 29 सेकेंड के वीडियो को 5 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.  इस वीडियो पर बहुत से कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूज़र कहा है, " उस पल में लड़के को पता चला होगा कि उसने गलती कर दी है. दूसरा यूज़र लिखता है, ऐसा लगता है कि लड़की डर गई है. तीसरे यूज़र ने लिखा है, मैंने नाइजीरिया की तंत्रविद्या और अंगूठियों के बारे में सुना है, वीडियो देखकर कुछ ऐसा ही मामला लगता है. वीडियो देखने के बाद कुछ लड़की के व्यवहार को बचकाना बता रहे हैं तो कुछ लड़के को भाग जाने की सलाह दे रहे हैं.  

Advertisement

एक यूज़र लिखता है, यह 8वीं का ग्रुप को लग नहीं रहा. कॉलेज का ग्रुप लग रहा है. तो दूसरे ने लिखा, लेकिन यह बेहद बचकाना है. वहीं एक यूज़र ने प्रपोज़ल के लिए घुटनों पर बैठे लड़के को भागने की सलाह देते हुए कहा, भाग जाओ...पीछे मुड़कर मत देखना. 

Advertisement

लेकिन कुछ यूज़र इसे मानसिक तनाव का मामला बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि लड़की को बाइपोलर डिसऑडर हो सकता है.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
संविधान के 75 साल के जश्न के मौके पर 3 खबरें आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करेंगी