Viral Video : Pakistan में ईशनिंदा के आरोपी हिंदू कर्मचारी को पकड़ने के लिए घरों पर चढ़ी भीड़, प्रदर्शन के बाद हुई गिरफ्तारी

इस घटना की वायरल (Viral) हुई वीडियो (Video) में दिखाया गया था कि गुस्साई भीड़ पाकिस्तान (Pakistan) में हिंदू (Hindu) सफाई कर्मचारी को पकड़ने के लिए एक बहुमंजिला इमारत पर चढ़ने की कोशिश कर रही है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Pakistan में हिंदू अल्पसंख्यक सफाई कर्मचारी भीड़ की हिंसा का शिकार होने से बचा

पाकिस्तान (Pakistan) में कथित रूप से ईशनिंदा (Alleged Blasphemy) करने के मामले में एक हिंदू (Hindu) सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.  इससे पहले एक चरमपंथी समूह ने एक हिंदू समुदाय से आने वाले अशोक कुमार (Ashok Kumar) के खिलाफ कई विरोध प्रदर्शन किए थे. इस घटना की वायरल हुई वीडियो में दिखाया गया था कि गुस्साई भीड़ अशोक कुमार को पकड़ने के लिए उसकी बहुमंजिला इमारत पर चढ़ने की कोशिश कर रही है.  फर्स्टपोस्ट के अनुसार, अशोक कुमार को झूठे आरोप में भीड़ ने निशाने पर लिया था. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सफाई कर्मचारी आरोप लगाया गया है कि उसने एक धार्मिक किताब के पन्ने जलाए. पाकिस्तान में चरमपंथी समूह तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) ने रविवार को पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में कथित ईशनिंदा के आरोप में हिंदू परिवारों के घरों वाली इमारत के सामने विरोध प्रदर्शन किया था.

पाकिस्तान के हैदराबाद के एक हिंदू समुदाय के नेता ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि पुलिस ने बिना किसी जांच के अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है.  उन्होंने कहा, "जिस इमारत के पास यह घटना हुई वहां रह रहे हिंदू परिवार तहरीक-ए-लब्बैक के विरोध प्रदर्शनों के बाद दहशत में हैं." 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को इस्लामिक स्टडीज़ की एक किताब से पन्ने जलाए गए, जिसके बाद टीएलपी ने पूरे हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन किए थे और ईशनिंदा के मामले में मामला दर्ज करने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी.  

पाकिस्तान के एक प्रमुख हिंदू नेता रवि दवानी ने सिंध सरकार से इस मामले में बिना की भेदभाव के जांच का आग्रह किया है.  

टीएलपी को पाकिस्तान में पिछले साल अप्रेल में प्रतिबंधित घोषित कर दिया गया था जब पाकिस्तान में फ्रांस में प्रकाशित हुए ईशनिंदा करने वाले कार्टूनों के बाद टीएलपी ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किए थे और पाकिस्तान  सरकार को फ्रांस के राजदूत को निकालना पड़ा था.  

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कट्टर इस्लामिक समूहों के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद पिछले साल नवंबर में इस चरमपंथी समूह को प्रतिबंधित संगठनों की लिस्ट से हटाने की मंजूरी दी थी. 
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: Maratha Vote किसके साथ? | Manoj Jarange | NDTV Election Cafe