Video: खंडहरों के बीच कंबल ओढ़कर क्या कर रहा था याह्या सिनवार? हमास के पूर्व चीफ का नया फुटेज आया

वीडियो फुटेज में हमास का पूर्व चीफ याह्या सिनवार सैन्य जैकेट पहने हुए, हाथ में छड़ी लिए और कंबल ओढ़े हुए दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
याह्या सिनवार हमास में विभिन्न रैंकों को हासिल करते हुए इसका चीफ बना था.

अल जजीरा नेटवर्क ने याह्या सिनवार का अनदेखा फुटेज प्रसारित किया है. सिनवार के नेतृत्व में ही हमास ने साल 2023 में इजरायल पर हमला किया था. गाजा में इजरायली हमले के दौरान सिनवार मारा गया था. इसके तीन महीने बाद उसका यह वीडियो सामने आया है. फुटेज में सिनवार गाजा के राफा क्षेत्र में सैन्य अभियानों का निर्देशन करते हुए दिख रहा है. फिलिस्तीनी नेता सैन्य जैकेट पहने हुए है. वह हाथ में छड़ी लिए हुए और कंबल ओढ़े हुए दिख रहा है. वह जिस स्थान पर है वहां खंडहर दिख रहे हैं, जो कि युद्ध की साफ तस्वीर पेश कर रहे हैं.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जिस इमारत में सिनवार कुछ समय के लिए रुका था उसकी दीवार पर हिब्रू शब्द "नॉर्थ" लिखा हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि उसके वहां पहुंचने से पहले इजरायली सेना ने उस घर पर छापा मारा था.

दूसरे दृश्य में सिनवार पोलो शर्ट में एक अन्य व्यक्ति के साथ दिखाई दे रहा है और उनके सामने एक नक्शा फैला हुआ है.

नेटवर्क ने कथित तौर पर उस आदेश का एक दृश्य भी चलाया जिस पर हमास के तत्कालीन प्रमुख सिनवार ने 7 अक्टूबर को हमला शुरू करने के लिए हस्ताक्षर किए थे.

कौन था याह्या सिनवार?

हमास के रैंकों में क्रमश: ऊंचाई पर पहुंचे सिनवार को पिछले साल 18 अक्टूबर को एक इजरायली छापे के दौरान मार दिया गया था. इस हमले से कुछ घंटों पहले उसे गाजा सुरंग में अपना सामान ले जाते हुए देखा गया था.

Advertisement

इजरायल का आरोप है कि वह 7 अक्टूबर के हमलों का मास्टरमाइंड था. यह हमला इजरायल के इतिहास में सबसे घातक था. इस हमले ने मध्य पूर्व में संघर्ष के हालात बना दिए और पश्चिम व अन्य फिलिस्तीन समर्थक देशों के बीच एक तनावपूर्ण विभाजन बन गया.

इजरायल द्वारा 18 अक्टूबर को जारी किए गए फुटेज में सिनवार अपने अंतिम क्षणों में कमजोर अवस्था में दिख रहा था. जवाबी हमले के अपने अंतिम प्रयास में उसने वीडियो बना रहे ड्रोन पर कोई चीज फेंकी थी. बाद में इजरायल ने सिनवार की तस्वीर के साथ एक मैसेज -"हमास अब गाजा पर शासन नहीं करेगा" के पर्चे गिराए थे. 

Advertisement

हमास के हमले से बने संघर्ष के हालात

मिडिल-ईस्ट में 7 अक्टूबर, 2023 के बाद संघर्ष के हालात बन गए थे. इस तारीख को हमास के गुर्गों और उनके सहयोगियों ने गाजा सीमा के पार इजरायली शहरों में उत्पात मचाया था, जिसमें कम से कम 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य नागरिकों व सैनिकों का अपहरण कर लिया गया था. इसके जवाब में इजरायल ने जमीनी अभियानों के साथ-साथ गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए थे. हमास का दावा है कि इजरायली हमलों के कारण गाजा पट्टी में 47,000 से अधिक मौतें हुई हैं.

याह्या सिनवार का नया फुटेज ऐसे समय में सामने आया है जब इजरायल और हमास ने युद्धविराम समझौते के तहत कैदियों और बंधकों की अदला-बदली करने के लिए थोड़े समय के लिए हिंसा बंद कर दी है. इसका उद्देश्य मध्य पूर्व में शांति लाना और साल भर से चल रहे संघर्ष को समाप्त करना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

रिफ्यूजी कैंप में जन्म, गलत केस में 23 साल जेल... जानिए याह्या सिनवार कैसे बना हमास का खूंखार बॉस

"मेरे पिता की हत्या कर दी गई": बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण के बीच चिल्लाने लगे प्रदर्शनकारी

Featured Video Of The Day
Himachal Flood: मनालसू नदी की तबाही, Manali बर्बाद, जंगल क्यों बचे? हिमाचल में बार-बार आपदा क्यों?
Topics mentioned in this article