VIDEO: रूस के कब्जे वाले यूक्रेन में कार चलाते नजर आए पुतिन, आम लोगों से की मुलाकात

पुतिन की यह यात्रा अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के कीव पहुंचने के लगभग एक महीने बाद हुई है.  रूस यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कीव पहुंचकर सभी को चौंका दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के शहर मारियुपोल का दौरा किया है. राष्ट्रपति पुतिन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रात में सड़कों पर कार चलाते हुए और लोगों से बात करते हुए देखे जा सकते हैं. क्रेमलिन की तरफ से कहा गया है कि यह वीडियो शनिवार रात की है.जानकारी के अनुसार पुतिन इस जगह पर हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे. बाद में उन्होंने वहां कार चलाया.

पुतिन की यह यात्रा अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के कीव पहुंचने के लगभग एक महीने बाद हुई है.  रूस यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कीव पहुंचकर सभी को चौंका दिया था. बाइडन को पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार, पोलैंड जाना था, लेकिन यूक्रेन पहुंचकर उन्‍होंने विदेश मामलों के जानकारों को भी हैरान कर दिया था.

गौरतलब है कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (International Criminal Court) की तरफ से : पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. हालांकि रूस की तरफ से इस वारंट का विरोध किया गया है.  क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, 'रूस कई अन्य देशों की तरह इस अदालत के अधिकार क्षेत्र को मान्यता नहीं देता है और इसलिए कानूनी दृष्टिकोण से अदालत का यह फैसला शून्य है.' रूस आईसीसी का सदस्य नहीं है. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article