VIDEO: हमास के कब्जे से बंधकों को छुड़ाने के लिए इजराइली सेना ने चलाया खास ऑपरेशन

IDF ने कहा कि 250 बंधकों को बचा लिया गया, जबकि इस ऑपरेशन में 60 से अधिक हमास आतंकवादियों को मार गिराया गया और 26 को पकड़ा भी गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हमास के ठिकानों पर इजरायली सेना ने चलाया खास ऑपरेशन
नई दिल्ली:

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमास के कब्जे से अपने बंधकों को निकालने के लिए एक खास ऑपरेशन चलाया हुआ है. ऐसे ही एक ऑपरेशन का वीडियो IDF ने जारी किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से इजरायली सैनिक अपनी जान की परवाह किए बगैर हमास के आतंकियों को जवाब दे रहे हैं. और उनके ठिकानों पर गोलीबारी कर रहे हैं. 

IDF ने कहा कि 250 बंधकों को बचा लिया गया, जबकि इस ऑपरेशन में 60 से अधिक हमास आतंकवादियों को मार गिराया गया और 26 को पकड़ा भी गया है. पकड़े गए आतंकियों में हमास दक्षिणी नौसेना डिवीजन के उप कमांडर मुहम्मद अबू अली भी शामिल हैं. 

Advertisement
इजरायल द्वारा जारी किए गए वीडियो में इजरायली सैनिकों को इमारत के अंदर जाते देखा जा सकता है और गोलियों की आवाज भी सुनी जा सकती है. एक सैनिक को कवर लेकर पीछे से गोलीबारी करते हुए भी देखा जाता  सकता है. इसी वीडियो में दिख रहा है कि दूसरा सैनिक चौकी पर ग्रेनेड फेंकता दिख रहा है. 

"जाओ, उन्हें निशाना बनाओ...क्लियर क्लियर ", हमास के ठिकानों पर हमले के दौरान एक सैनिक को सुना जा सकता है. एक अन्य सैनिक को एक बंधक को बंकर से बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है. उसे दीवार के सहारे खड़ा किया गया है. सैनिक फिर बंकर के अंदर गए और बंधकों को आश्वासन दिया कि वे उन्हें "बचाने" के लिए यहां हैं और यदि उन्हें "किसी प्राथमिक उपचार" की आवश्यकता है. बाद में फुटेज में सैनिकों को स्ट्रेचर ले जाते हुए भी देखा जा सकता है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam में हुए आतंकी हमले के पीछे 6 आतंकियों का हाथ- सूत्र | Terror Attack | Breaking News
Topics mentioned in this article