Video: हमास के लड़ाकों ने शवों के नीचे छोड़े विस्‍फोटक... इज़रायली बच्चों के बैग में छिपाए बम

Israel Hamas War : इज़रायली सेना आईडीएफ की एक यूनिट इस समय, उस क्षेत्र का साफ करने में जुटी हुई है, जिसमें हमास के लड़ाकों ने नरसंहार किया था. यहां अभी तक लोगों का सामना, कुछ हथियार और शव पड़े हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

इज़रायल और हमास के बीच 7 अक्‍टूबर से शुरू हुआ संघर्ष अभी तक जारी

तेल अवीव:

हमास (Hamas) के लड़ाके 7 अक्‍टूबर को पूरी प्‍लानिंग के साथ इज़रायल (Israel) में नरसंहार करने के लिए दाखिल हुए थे और जाने के बाद भी कई जानलेवा जाल बिछाकर गए. आईडीएफ (IDF) की याहलोम यूनिट(एक लड़ाकू इंजीनियरिंग विशेष बल इकाई) विस्फोटकों और हथियारों को इकट्ठा करने के खतरनाक कर रही है, जिनका इस्तेमाल हमास आतंकवादियों ने नरसंहार के लिए किया था. इज़रायल के अधिकारियों ने बताया कि हमास के लड़ाकों ने कई मूर्खतापूर्ण जाल भी छोड़े, जिन्‍हें अब हटाया जा रहा है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी इज़रायल ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है. 

विस्फोटकों से ढके हुए हैं शव 
आईडीएफ की एक यूनिट इस समय, उस क्षेत्र का साफ करने में जुटी हुई है, जिसमें हमास के लड़ाकों ने नरसंहार किया था. यहां अभी तक लोगों का सामना, कुछ हथियार और शव पड़े हुए हैं. लेकिन हमास के लड़ाकों द्वारा बिछाए गए ट्रैप की वजह से इस काम में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मृतकों के कुछ शव कथित तौर पर विस्फोटकों से ढके हुए पाए गए. ऐसे में शवों को हटाते ही धमाके होने का खतरा है. इसलिए आईडीएफ की इंजीनियरिंग यूनिट इस काम को काफी सावधानी से अंजाम दे रही है.  

Advertisement

स्‍कूल बैग में 7 किलो का बम
इससे जुड़ा एक वीडियो भी इज़रायल की ओर से जारी किया गया है. इस वीडियो में आईडीएफ एक बच्चे के स्कूल बैग की जांच करता हुआ नजर आ रहा है. यह बैग एक खेत में पड़ा हुआ मिला, जिसमें एक रिमोट से चलने वाला एक विस्फोटक उपकरण था, जिसका वजन 7 किलोग्राम है. हमास ने सोचा होगा कि कोई आम नागरिक इस बैग को उठाएगा, तो विस्‍फोट हो जाएगा. 

Advertisement

इज़रायल और हमास के बीच 7 अक्‍टूबर से शुरू हुआ संघर्ष अभी तक जारी है. गाज़ा पट्टी पर इज़रायल ने अब जमीनी जंग भी शुरू कर दी है. सीएनएन की खबर के मुताबिक, रविवार को इज़रायली सेना गाज़ा पट्टी में दाखिल हो गई और हमास के लड़ाकों से भिड़ गई. बता दें कि इस जंग में अभी तक इज़रायल के 1,400 से अधिक लोग मारे गए. इसके बाद इज़रायल द्वारा किये गए जवाबी हमलों में अब तक लगभग 4600 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :-