कौन है पाकिस्तान की 'लेडी अलकायदा' आफिया सिद्दीकी? जिसकी रिहाई के लिए US में 4 लोग बनाए गए बंधक

आफिया सिद्दीकी को "लेडी अल-कायदा" के नाम से भी जाना जाता है. वह एक पाकिस्तानी नागरिक है, जिसे 2010 में न्यूयॉर्क सिटी फेडरल कोर्ट ने अमेरिकी सैन्यकर्मियों को मारने के प्रयास के लिए दोषी ठहराया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आफिया सिद्दीकी को "लेडी अल-कायदा" के नाम से भी जाना जाता है.
नई दिल्ली:

टेक्‍सास (Texas) के यहूदी उपासनागृह (Synagogue) में बंधक बनाने की घटना के बाद एक सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है कि आफि‍या सिद्दीकी (Aafia Siddiqui) कौन है? फेसबुक पर उपासनागृह में शब्बत मॉर्निंग सर्विस का लाइव स्ट्रीम शुरू होने पर एक व्यक्ति के जोर से बात करने का ऑडियो कैप्चर हुआ है. कानून प्रवर्तन अधिकारियों के अनुसार, बंधक बनाने वाले ने पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग की है. आफिया सिद्दीकी को "लेडी अल-कायदा" (Lady al Qaeda)  के नाम से भी जाना जाता है. वह एक पाकिस्तान (Pakistan) की नागरिक है.

आफिया सिद्दीकी को 2010 में न्यूयॉर्क सिटी फेडरल कोर्ट ने अमेरिकी सैन्यकर्मियों को मारने के प्रयास के लिए दोषी ठहराया था. वह वर्तमान में टेक्सास के फोर्ट वर्थ में फेडरल मेडिकल सेंटर, कार्सवेल में 86 साल की सजा काट रही है. 

सिद्दीकी ने अफगानिस्तान में अमेरिकी एजेंटों, सैन्य अधिकारियों को मारने का प्रयास किया था. साथ ही अमेरिका में रह रहे पूर्व पाकिस्तानी राजदूत हुसैन हक्कानी को मारने की साजिश रचने का भी आरोप है. उसे 2011 में सामने आए मेमोगेट स्‍कैंडल के मुख्य संदिग्ध के रूप में भी जाना जाता है. 

Advertisement

US: टेक्सास में सिरफिरे ने 4 लोगों को बनाया बंधक, एक को छोड़ा, पाक वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग

Advertisement

मेमोगेट कांड 2011 में तब सामने आया जब पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी मंसूर एजाज ने दावा किया था कि तत्‍कालीन यूएस ज्‍वाइंट चीफ्स चेयरमैन एडमिरल माइक मुलेन के लिए हक्कानी से 'एंटी आर्मी' मेमो मिला था. 

Advertisement

सिद्दीकी 2018 में उस वक्‍त खबरों में थी, जब इस्लामाबाद और वाशिंगटन डीसी के बीच चिकित्सक डॉ. शकील अफरीदी की अदला-बदली करने के लिए एक "सौदे" की खबरें आईं, जिन्होंने 2011 में आफिया के साथ अल-कायदा के पूर्व नेता ओसामा बिन लादेन को ट्रैक करने के लिए अमेरिका की सहायता की थी. 

Advertisement

एक कानून प्रवर्तन अधिकारी के अनुसार, टेक्सास के कोलीविले में बेथ इजराइल कांग्रेगेशन में कम से कम चार लोगों को बंधक बनाया गया है. बंधकों में एक रब्बी भी शामिल है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Murder Case: Lady Don Zikra गिरफ्तार , 17 साल के कुणाल की हत्या का सच | Top 10 News Update
Topics mentioned in this article