अमेरिकी सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति ने शराब को बताया कैंसर का बड़ा कारण, जारी की एडवाइजरी

अमेरिकी सर्जन जनरल के कार्यालय की ओर से कहा गया कि शराब के सेवन और कैंसर के खतरे के बीच, कम से कम सात तरह के कैंसर से इसका सीधा संबंध है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वॉशिंगटन:

अमेरिकी सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति ने शुक्रवार को शराब को लेकर एक सलाह जारी की है. इसमें उन्होंने कहा कि अल्कोहल युक्त पेय पदार्थों पर, उपभोक्ताओं को उनके कैंसर के खतरों के बारे में चेतावनी देने वाला एक लेबल होना चाहिए, जिसमें कहा जाए कि इसके सेवन से ब्रेस्ट, कोलोन, लीवर और अन्य तरह के कैंसर के विकसित होने का खतरा बढ़ जाता है.

डॉ. विवेक मूर्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,  "आज, मैं शराब के सेवन और बढ़ते कैंसर के खतरे के बीच इसके कारण के संबंध में सर्जन जनरल की सलाह जारी कर रहा हूं. अमेरिका में कैंसर का तीसरा सबसे प्रमुख कारण शराब है. जो हर साल लगभग 100,000 कैंसर मामलों और 20,000 कैंसर से होने वाली मौतों का कारण बनता है."

डॉ विवेक मूर्ति ने शराब की खपत की सीमा पर जारी गाइडलाइन का फिर से मूल्यांकन किए जाने की अपील की, ताकि लोग ये तय करते समय कैंसर के खतरे का आकलन कर सकें कि क्या पीना है या कितना पीना है.

अमेरिकी सर्जन जनरल के कार्यालय ने नई रिपोर्ट के साथ एक बयान में कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका में तंबाकू और मोटापे के बाद शराब का सेवन कैंसर का तीसरा प्रमुख कारण है, इसे रोका जाना चाहिए. इससे कम से कम सात तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है."

इसमें कहा गया है कि शराब हर साल 100,000 अमेरिकी कैंसर के मामलों और 20,000 कैंसर से होने वाली मौतों के लिए जिम्मेदार है. ये शराब से जुड़ी 13,500 यातायात दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों से भी अधिक है.

Advertisement

बयान में कहा गया है, "शराब के सेवन और कैंसर के खतरे के बीच, कम से कम सात तरह के कैंसर से इसका सीधा संबंध है. सेवन किए गए शराब का प्रकार (जैसे, बीयर, वाइन और स्प्रिट) चाहे जो भी हो."

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: आज सजेगा मंच, Delhi पहुंच रहे सितारे | Janhvi Kapoor | Arijit Singh