ट्रंप ने दी जापान को 35% तक टैरिफ लगाने की धमकी, 9 जुलाई को खत्म हो रही समय-सीमा

ट्रंप का मानना है कि टैरिफ बढ़ाने से अमेरिका का एक्सपोर्ट बढ़ेगा, जिससे कहीं ना कहीं ट्रेड डेफिसिट में कमी देखने को मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राष्ट्रपति ट्रंप ने जापान पर 30% से 35% टैरिफ लगाने की दी धमकी
  • ट्रंप ने 2 अप्रैल को जापान पर 24% का टैरिफ लगाया था
  • टैरिफ की वर्तमान सीमा 10% 9 जुलाई को खत्म हो रही है
  • जापान ने ट्रंप की धमकी पर कोई टिप्पणी नहीं की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Donald Trump threatens to raise tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान को धमकी दी है कि अगर अगले हफ्ते की समय-सीमा से पहले दोनों देशों के बीच समझौता नहीं हुआ तो वो जापान पर 30% या 35% का टैरिफ लगा देंगे. आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल को जापान पर 24% का टैरिफ लगाया था. जैसा ट्रंप ने कहा है अगर ऐसा हुआ तो जापान पर 24% से ज्यादा का टैरिफ लग जाएगा.

3 महीने के लिए कम किया था टैरिफ

हालांकि ट्रंप ने जापान के साथ कई देशों के ऊपर से बाद में टैरिफ 90 दिनों के लिए घटाकर 10% कर दिया था. ये ऐसा इसलिए किया गया था जिससे वाशिगंटन दूसरे देशों के साथ डील पर बात कर सके. अब ये 10% टैरिफ की सीमा 9 जुलाई को पूरी हो रही है और अब लग रहा है कि ट्रंप इसे आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप को भी लग रहा है कि शायद ही जापान के साथ कोई समझौता हो पाएगा.

जापान का क्या है जवाब?

हालांकि दूसरी तरफ जापान ने कहा है कि टैरिफ बढ़ाने की ट्रंप की धमकी पर टिप्पणी नहीं करेंगे. जापान के डिप्टी चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी काजुहिको आओकी ने कहा कि, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने जो कहा, हम उसके बारे में पता है, लेकिन हम अमेरिकी सरकार के अधिकारियों की गई हर बात पर टिप्पणी नहीं करते हैं.'

Advertisement

अभी की क्या है स्थिति?

अभी की बात करें तो दूसरे देशों के जैसे ही जापान यूएस को किए एक्सपोर्ट पर 10% टैरिफ देता है. जापानी वाहनों और पुर्जों पर भी 25% इंपोर्ट टैक्स लगता है, जबकि स्टील और एल्युमीनियम पर 50% ड्यूटी लगती है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

2 अप्रैल को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ कई देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. ट्रंप का मानना है कि इससे अमेरिका का एक्सपोर्ट बढ़ेगा, जिससे कहीं ना कहीं ट्रेड डेफिसिट में कमी देखने को मिलेगी. हालांकि इस फैसले के विरोध होने पर ट्रंप ने टैरिफ को 3 महीने के लिए कम कर दिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: दुकानदार को थप्पड़ मारने के मामले में आरोपी ने क्या कहा? |Maharashtra Hindi vs Marathi Clash