अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लिया यू-टर्न, अपने बेटे हंटर को दी बिना शर्त माफी

निवर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा, "मैंने अपने बेटे हंटर के लिए क्षमादान पर हस्ताक्षर किए हैं. मुझे उम्मीद है कि अमेरिकी लोग यह समझेंगे कि एक पिता और एक राष्ट्रपति ने ऐसा निर्णय क्यों लिया."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मैंने देखा है कि मेरे बेटे पर चुनिंदा और अनुचित तरीके से मुकदमा चलाया जा रहा है: जो बाइडेन
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा होने से ठीक पहले जो बाइडेन ने एक बड़ा फैसला लिया है और अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी कर दिया है. निवर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन ने रविवार को इसकी जानकारी दी. इस फैसले का कारण बताते हुए बाइडेन ने कहा कि उनके बेटे को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे उनके बेटे हैं. इसलिए वो बेटे को क्षमादान दे रहे हैं. जो बाइडेन के बेटे हंटर को इसी साल बंदूक और टैक्स के आरोपों में दोषी ठहराया गया था. 

जो बाइडेन ने लिया यू-टर्न

व्हाइट हाउस ने पहले कई बार इस बात पर जोर दिया था कि बाइडेन अपने बेटे की सजा को माफ नहीं करेंगे या कम नहीं करेंगे. हालांकि अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यू-टर्न लेते हुए बेटे की सजा को माफ कर दिया है.  बाइडेन ने अपने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा, मैंने अपने बेटे हंटर के लिए क्षमादान पर हस्ताक्षर किए हैं. जिस दिन से मैंने पदभार संभाला है, मैंने कहा था कि मैं न्याय विभाग के निर्णय लेने में हस्तक्षेप नहीं करूंगा, और मैंने अपना वचन निभाया. हालांकि मैंने देखा है कि मेरे बेटे पर चुनिंदा और अनुचित तरीके से मुकदमा चलाया जा रहा है."

हंटर को तोड़ने की कोशिश

बाइडेन ने कहा, 'हंटर के मामले के तथ्यों को देखने वाला कोई भी विवेकशील व्यक्ति इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकता कि हंटर को केवल इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मेरा बेटा है." बाइडेन ने आरोप लगाया कि हंटर को तोड़ने की कोशिश की गई है, जो पिछले साढ़े पांच सालों से नशे से दूर है, यहां तक ​​कि उस पर लगातार हमले किए गए और उसे चुनिंदा अभियोजन का भी सामना करना पड़ रहा है. हंटर को तोड़ने की कोशिश में, उन्होंने मुझे तोड़ने की कोशिश की है  और यह मानने का कोई कारण नहीं है कि यह यहीं रुक जाएगा. बहुत हो गया." 

बाइडेन ने कहा कि उन्होंने सप्ताहांत में यह निर्णय लिया था. बाइडेन ने आगे लिखा मुझे उम्मीद है कि अमेरिकी लोग यह समझेंगे कि एक पिता और एक राष्ट्रपति ने ऐसा निर्णय क्यों लिया.

20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप लेगें शपथ

20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन का कार्यकाल पूरा होने वाला है. जिसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले लेंगे.

Featured Video Of The Day
Javed Akhtar पर सियासी जंग! जावेद अख्तर पर दीदी का बैन? | Mamta Banarjee | Shubhankar Mishra