₹6.6 करोड़ की चार डायमंड इयररिंग्स चोरी कर निगली, गिरफ्तारी के 12 दिन बाद पेट से आई बाहर

US News: ऑरलैंडो की पुलिस ने चोरी के आरोप में 32 साल के जॉयथन गिल्डर को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. अब गिरफ्तारी के 12 दिन बाद उसके पेट से डायमंड की दो इयररिंग सेट निकली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑरलैंडो की पुलिस ने चोरी के आरोप में 32 साल के जॉयथन गिल्डर को गिरफ्तार किया

अमेरिका से एक चौकाने वाला केस सामने आया है. ऑरलैंडो की पुलिस ने चोरी के आरोप में 32 साल के जॉयथन गिल्डर को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. अब गिरफ्तारी के 12 दिन बाद उसके पेट से डायमंड की दो इयररिंग सेट निकली हैं. आप जानते हैं उनकी कीमत क्या है?  कुल कीमत 769,500 डॉलर यानी भारत की करेंसी में आपको बताएं तो ₹6.6 करोड़ से ज्यादा की कीमत है उसकी. यह रिपोर्ट बीबीसी ने प्रकाशित की है.

कैसे की थी चोरी?

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने दावा किया है कि 26 फरवरी को फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में टिफनी एंड कंपनी के स्टोर में वीआईपी कमरे तक पहुंचने के लिए गिल्डर ने खुद को NBA खिलाड़ी का असिस्टेंट बताया. इस स्टोर में उसे हाई क्वालिटी के आभूषण दिखाए गए.

आरोप है कि उसने स्टोर के कर्मचारियों का ध्यान भटकाया और दो डायमंड इयररिंग सेट निगल गया. जैसे ही वह भागा, उसने कथित तौर पर 587,000 डॉलर मूल्य की एक हीरे की अंगूठी गिरा दी. यह सब सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

उस दिन बाद में, पुलिस ने गिल्डर को पकड़ लिया. सीसीटीवी में उसे कई चीजों को निगलते देखा गया. माना जा रहा है कि ये चोरी की इयररिंग्स थीं. सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि जेल ले जाते समय आरोपी ने कहा, "मुझे उन्हें (इयररिंग) खिड़की से बाहर फेंक देना चाहिए था."

पुलिस ने बाद में एक एक्स-रे इमेज जारी किया, जिसमें उसके पेट के अंदर कुछ अलग दिखा. ऑरलैंडो पुलिस विभाग ने कहा कि गिल्डर को हॉस्पिटल ले जाया गया. 12 दिन तक वह डॉक्टरों की निगरानी में रहा. आखिरकार दोनों इयररिंग सेट उसके पेट से बाहर आ गईं.

जब टिफनी एंड कंपनी के स्टोर पर इयररिंग्स को वापस लाया गया तो स्टोर के मास्टर ज्वैलर ने पुष्टि की कि सीरियल नंबर चोरी हुए टुकड़ों से मेल खाते हैं. गिल्डर को फिलहाल ऑरेंज काउंटी जेल में रखा जा रहा है. अधिकारियों का आरोप है कि उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री में 2022 में टेक्सास के टिफनी एंड कंपनी स्टोर में हुई डकैती भी शामिल है. इसके अतिरिक्त, कोलोराडो में उनकी गिरफ्तारी के लिए 48 बकाया वारंट हैं.

Featured Video Of The Day
Salman Khan NDTV Exclusive: Salman Khan पर्सनली किस नेचर के हैं Rashmika Mandanna ने बताया
Topics mentioned in this article