- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ डील फाइनल करके तेल भंडार विकास के लिए संयुक्त पहल की घोषणा की.
- ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान एक तेल कंपनी चुनने की प्रक्रिया में हैं जो साझेदारी का नेतृत्व करेगी.
- ट्रंप ने भारत से आयातित सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने और अतिरिक्त जुर्माना लगाया है.
भारत पर अतिरिक्त जुर्माने के साथ 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (अमेरिकी समय) को पाकिस्तान के साथ एक समझौते की घोषणा की. ट्रंप ने आतंक को पनाह देने वाले भारत के पड़ोसी देश में तेल भंडार विकसित करने के लिए एक संयुक्त पहल की घोषणा की और यहां तक कहा किया कि "किसी दिन" इस्लामाबाद नई दिल्ली को तेल बेच सकता है.
अपने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और पाकिस्तान वर्तमान में पार्टनरशिप के लिए तेल कंपनी का चयन करने की प्रक्रिया में हैं.
ट्रंप ने कहा, "हमने अभी पाकिस्तान देश के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका अपने विशाल तेल भंडार को विकसित करने पर मिलकर काम करेंगे. हम उस तेल कंपनी को चुनने की प्रक्रिया में हैं जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी. कौन जानता है, शायद वे किसी दिन भारत को तेल बेचेंगे!"
पाकिस्तान के साथ डील को लेकर ट्रंप ने इस घोषणा से पहले भारत से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया. इसके पीछे उन्होंने अमेरिका के व्यापार घाटे का हवाला दिया. इतना ही नहीं भारत पर रूसी तेल खरीदने की वजह से अतिरिक्त जुर्माने की घोषणा भी की.
ट्रंप ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि उन्होंने कई देशों के नेताओं के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत की, "वे सभी संयुक्त राज्य अमेरिका को बेहद खुश करना चाहते हैं."
पोस्ट में लिखा है, "हम आज व्हाइट हाउस में व्यापार समझौतों पर काम करने में बहुत व्यस्त हैं. मैंने कई देशों के नेताओं से बात की है, जो सभी संयुक्त राज्य अमेरिका को "बेहद खुश" करना चाहते हैं. मैं आज दोपहर दक्षिण कोरियाई व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करूंगा. दक्षिण कोरिया अभी 25% टैरिफ पर है, लेकिन उनके पास उन टैरिफ कम करने का प्रस्ताव है. मुझे यह सुनने में दिलचस्पी होगी कि वह प्रस्ताव क्या है."
हालांकि एक नए पोस्ट में ट्रंप ने जानकारी दी की दक्षिण कोरिया के साथ भी उन्होंने व्यापार वार्ता कर ली है. ट्रंप ने बताया कि अमेरिका में दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 15 प्रतिशत का टैरिफ लगेगा.