यात्रा से एक दिन पहले की कोविड जांच होनी चाहिए नेगेटिव, अगले सप्ताह से सख्त होगी यूएस ट्रेवल एडवाइजरी

राष्ट्रपति जो बिडेन गुरुवार को घोषणा करेंगे कि संयुक्त राज्य अमेरिका आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 परीक्षण पर नए सख्त नियम अगले सप्ताह प्रभावी होंगे. यह जानकारी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमेरिका आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 परीक्षण पर नए सख्त नियम अगले सप्ताह प्रभावी होंगे. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को घोषणा करेंगे कि संयुक्त राज्य अमेरिका आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 परीक्षण पर नए सख्त नियम अगले सप्ताह प्रभावी होंगे. यह जानकारी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. अधिकारी ने कहा, "बाइडेन घोषणा करेंगे कि हम अपनी परीक्षण आवश्यकताओं को और मजबूत कर रहे हैं ताकि अगले सप्ताह की शुरुआत में, संयुक्त राज्य अमेरिका आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को यात्रा से एक दिन पहले कोरोना की जांच करवाना अनिवार्य होगा और इस जांच की रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए." अधिकारी ने कहा कि यह सभी यात्रियों पर लागू होगा,फिर चाहे वह अमेरिका का नागरिक है या विदेशी और उसने वैक्सीन लगाया हों.

US ने Omicron की पहचान करने पर की दक्षिण अफ्रीका की तारीफ, चीन को परोक्ष तमाचा

इससे पहले भारत ने भी दक्षिण अफ्रीका में फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए अपनी ट्रेवल एडवाइजरी को और सख्त कर दिया है. "जोखिम भरे" देशों से भारत आ रहे यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही कोरोना की जांच करवानी पड़ रही है और जांच नेगेटिव आने पर ही उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने की इजाजत दी जा रही है. वहीं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है उन्हें क्वारंटाइन कर उनका इलाज किया जा रहा है. 

घबराएं नहीं, भारत में ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद केंद्र की अपील : 5 बातें

हालांकि इतनी एहतियात के बावजूद भारत में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे ही दी है. कर्नाटक में इसके दो केस सामने आए हैं. दोनों में से एक मरीज की उम्र 66 साल है और दूसरे की 46 साल है. हालांकि इनमें अभी कोई भी गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं.

Advertisement

भारत में पाए गए ओमिक्रॉन के दो केस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?