सोमालिया में ISIS के ठिकानों पर US आर्मी की एयर स्ट्राइक, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था आदेश

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ' पर खुद इस एयर स्ट्राइक की जानकारी दी है. इस एयर स्ट्राइक में ISIS को कितना नुकसान पहुंचा है या उसके कितने आतंकियों की मौत हुई है, इसकी पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
US आर्मी ने सोमालिया के पुंटलैंड क्षेत्र के गोलिस पहाड़ियों पर ISIS के ऑपरेटिव्स को टारगेट किया.
वॉशिंगटन:

अमेरिका ने सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद शनिवार को US आर्मी ने एयर स्ट्राइक की. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ' पर खुद इस एयर स्ट्राइक की जानकारी दी है. इस एयर स्ट्राइक में ISIS को कितना नुकसान पहुंचा है या उसके कितने आतंकियों की मौत हुई है, इसकी पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

डोनाल्ड ट्रंप ने 'ट्रूथ' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, "शनिवार सुबह मैंने सोमालिया में सीनियर ISIS अटैक प्लानर और दूसरे आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने का ऑर्डर दिया."

Explainer : चीन के AI 'डीपसीक' से क्यों मचा हड़कंप, अमेरिका के लिए क्यों है खतरे की घंटी?

अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी (रक्षा मंत्री) पीट हेगसेथ ने न्यूज एजेंसी AFP से कहा, "US आर्मी ने सोमालिया के पुंटलैंड क्षेत्र के गोलिस पहाड़ियों पर ISIS के ऑपरेटिव्स को टारगेट किया." उन्होंने बताया, "हमारे शुरुआती अनुमान के मुताबिक, इस एयर स्ट्राइक में ISIS के कई ऑपरेटिव्स की मौत हुई है. हालांकि, इस दौरान किसी भी नागरिक की जान नहीं गई है."

अमेरिका के रक्षा मंत्री ने कहा, "इस एक्शन के बाद सोमालिया में ISIS के ऑपरेशन पर असर पड़ेगा. वहां हमारे नागरिकों, हमारे साझेदारों और निर्दोष सोमालियाई लोगों पर खतरा कम होगा." पीट हेगसेथ ने कहा, "अमेरिका हमेशा आतंकवाद की लड़ाई में खड़ा है. जो भी अमेरिका और हमारे सहयोगियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसका यही अंजाम होगा."

'डोनाल्ड ट्रंप भारत के दोस्त हैं या दुश्मन?' , जानिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा


सोमालिया में इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी पहले से ही बहुत कम हो गई है. इस क्षेत्र में आतंकी संगठन अल-कायदा समर्थित अल-साहाब के मुकाबले ISIS के आतंकी बहुत कम संख्या में रह गए हैं. ट्रंप ने अपने पोस्ट में ISIS को चेतावनी भी दी है. उन्होंने पोस्ट किया, "ISIS... तुम जहां कहीं भी हो... हम तुम्हे खोज निकालेंगे और मार डालेंगे."

Featured Video Of The Day
Budget 2025: Union Minister Dharmendra Pradhan ने क्यों बताया भविष्य का बजट? | Nirmala Sitharaman
Topics mentioned in this article