अमेरिका में सिख परिवार की हत्या के आरोपी ने "गुस्से में भेजे थे संदेश", रिश्तेदारों ने दी जानकारी

California kidnap-murder: अमेरिका के कैलीफोर्निया में अपहरण के बाद मारे गए सिख परिवार के प्रवक्ता ने एबीसी न्यूज़ को बताया कि आरोपी साल्गैडो उनका एक पुराना कर्मचारी था जो पीड़ित परिवार की कंपनी में गाड़ी चलाता था.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
संदिग्ध का मृत भारतीय मूल के परिवार के साथ पुराना विवाद था (File Photo)

अमेरिकी राज्य कैलीफोर्निया (California) में भारतीय-मूल के सिख परिवार की हत्या (Sikh Family Murder) के संदिग्ध का उनके साथ पुराना विवाद था. अमेरिका (US) की मर्केड काउंटी के शेरिफ वर्न वार्नके ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जीसस मैनुअल साल्गैडो (Jesus Manuel Salgado)  इस परिवार का एक पूर्व कर्मचारी था और उसकी मृत परिवार के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था "जिसका नतीजा बाद में बेहद बुरा निकला". इस परिवार के प्रवक्ता ने एबीसी न्यूज़ को बताया कि साल्गैडो एक पुराना कर्मचारी था जो पीड़ित परिवार की कंपनी में गाड़ी चलाता था. मारे गए परिवार के रिश्तेदारों ने जांचकर्ताओं को बताया है कि उनके ट्रकों के व्यापार में काम करने के बाद साल्गैडो ने करीब एक साल पहले गुस्से में संदेश और ईमेल भेजे थे.

मर्केड काउंटी के शेरिफ ने कहा, "मुझे विश्वास है कि उसके साथ कोई और भी था, जिसने उसे कुछ चीजें करने में मदद कीं. जहां तक हत्या का सवाल है, हम सबूतों के आधार पर कुछ निर्णय लेंगे." 

कैलीफोर्निया में परिवार के सदस्यों की उनके बच्चे समेत अपहरण के बाद हत्या करने का आरोपी गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया.  साल्गैडो को हत्या के चार मामलों और अपहरण के चार मामलों में गिरफ्तार किया गया है.  

Advertisement

अमेरिका में अपहृत भारतीय मूल के एक परिवार के चार सदस्यों के शव कैलिफोर्निया के एक जंगल में मिले थे. मरने वालों में एक आठ माह की बच्ची भी शामिल थी. पीड़ित परिवार पंजाब के होशियारपुर के टांडा प्रखंड के हरसी पिंड का रहने वाला है. गत सोमवार को अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया के मर्सेड काउंटी से 8 महीने की आरोही, उसकी मां 27 वर्षीय जसलीन, पिता 36 वर्षीय जसदीप और चाचा 39 वर्षीय अमनदीप सिंह का अपहरण कर लिया गया था.

Advertisement

इन सभी के शव बुधवार को शाम को इंडियाना और हचिंसन रोड के पास के एक जंगल में मिले.

मर्सेड काउंटी पुलिस ने बताया कि एक खेत मजदूर ने इन शवों को जंगल में देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. मर्सेड काउंटी शेरिफ वर्न वार्नके ने कहा कि अपहरण के एक दिन बाद ही एक संदिग्ध अपहरणकर्ता 48 वर्षीय जीसस मैनुअल साल्गैडो को हिरासत में ले लिया गया था लेकिन परिवार को बचाया नहीं जा सका. जसदीप के माता-पिता डॉक्टर रणधीर सिंह और कृपाल कौर हरसी पिंड में ही रहते हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Election Results: आखिर हर चुनाव में Rahul Gandhi क्यों हो जाते हैं फिसड्डी? आंकड़ों से समझिए