ट्रंप की ‘पैसा दो- US नागरिकता लो’ वाली गोल्ड कार्ड स्कीम हिट, एक दिन में 1000 बेचने का दावा

5 मिलियन डॉलर में अमेरिका की स्थायी निवास और वैकल्पिक नागरिकता देने वाली इस स्कीम का फायदा एक दिन में 1000 लोगों ने उठाया है और इन्होंने ‘गोल्डन कार्ड’ लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डोनाल्ड ट्रंप की ‘पैसा दो- US नागरिकता लो’ वाली गोल्ड कार्ड स्कीम हिट

डोनाल्ड ट्रंप की ‘पैसा दो- अमेरिका की सिटीजनशिप लो' वाली 'गोल्ड कार्ड' या 'गोल्डन वीजा' स्कीम हिट हो गयी है. 5 मिलियन डॉलर में अमेरिका की स्थायी निवास और वैकल्पिक नागरिकता देने वाली इस स्कीम का फायदा एक दिन में 1000 लोगों ने उठाया है और इन्होंने ‘गोल्डन कार्ड' लिया है. यह दावा करते हुए अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक कहा है कि लोग इस स्कीम के लिए लाइन में लगे हैं.

कॉमर्स सेक्रेटरी ने यह भी कहा कि यह प्रोग्राम आधिकारिक तौर पर "लगभग दो सप्ताह में" शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया, "एलन मस्क अभी इसके लिए सॉफ्टवेयर बना रहे हैं, और फिर यह लगभग दो सप्ताह में सामने आएगा... और वैसे, कल ही मैंने एक हजार (गोल्डन कार्ड) बेचे थे." हॉवर्ड लुटनिक  ने 'ऑल-इन पॉडकास्ट' पर यह बात कही.

इसके आगे उन्होंने कहा, "यदि आप एक अमेरिकी नागरिक हैं, तो आपको अंततः ग्लोबल टैक्स का भुगतान करना होगा. इसलिए, बाहरी लोग निश्चित रूप से ग्लोबल टैक्स का भुगतान करने के लिए अमेरिका तो नहीं आएंगे. इसलिए, यदि आपके पास ग्रीन कार्ड है, अब गोल्ड कार्ड है, तो आप अमेरिका के स्थायी निवासी होंगे (टैक्स का भुगतान किए बिना). आप चाहें तो यहां कि नागरिकता भी ले सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा करना जरूरी नहीं है... उनमें से कोई भी अमेरिका की नागरिकता का विकल्प नहीं चुनेगा (ताकि वे ग्लोबल टैक्स का भुगतान करने से बच सकें).

उन्होंने कहा, "उन्हें 5 मिलियन डॉलर देकर (अनिश्चित काल के लिए, और जब भी वे चाहें) अमेरिका में रहने का अधिकार मिलेगा. उनकी जांच की जाएगी. इसलिए वे अच्छे लोग होंगे - जो कानून का पालन करेंगे. यदि वे बुरे हैं या अवैध गतिविधि में शामिल हैं तो अमेरिका इसे हमेशा रद्द कर सकता है. इसलिए, उदाहरण के लिए, मान लीजिए अगर मैं अमेरिकी नहीं होता, और दुनिया के किसी अन्य देश में रहता, तो मैं 6 गोल्ड कार्ड खरीदता.

मेरे लिए एक, एक मेरी पत्नी के लिए, और बाकि मेरे चार बच्चों के लिए, क्योंकि भगवान न करे, अगर कुछ आपदा होती है, तो विकल्प हो कि मैं एयरपोर्ट पर जाऊं और अमेरिका के लिए फ्लाइट लूं. और अमेरिका के एक 'घर' की तरह हमारा स्वागत करे. और एक बार जब मैं 'घर' और सुरक्षित हो जाउंगा, तो मैं अपना जीवन फिर से शुरू कर सकता हूं, बिजनेस कर सकता हूं, या जो कुछ भी मैं चाहता हूं वह कर सकता हूं. और विदेश में कमाया गया मेरा सारा पैसा टैक्स फ्री है. वे अमेरिका में रहते हुए जो कमाते हैं, केवल उसी पर टैक्स लगेगा - यही विचार है."

यह भी पढ़ें: अमेरिका अगला हमला कहां करेगा? ट्रंप सरकार की बड़ी चूक, पत्रकार को ही चैट में किया लीक 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pune Yavat Violence: तीसरे दिन भी कर्फ्यू, 15 आरोपी हिरासत में, Social Media Post ने भड़काई आग
Topics mentioned in this article