अमेरिका : न्‍यूजर्सी के प्‍लेनफील्‍ड में भूकंप के झटके, 5.5 रही तीव्रता

अमेरिका के न्‍यूजर्सी के प्‍लेनफील्‍ड शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 दर्ज की गई है. भूकंप के झटके न्‍यूयॉर्क शहर के साथ ही पेंसिल्‍वेनिया तक महसूस किए गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भूकंप को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्‍यक्‍त की हैं. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

दुनिया भर के अलग-अलग इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए जा रहे हैं. शुक्रवार को अमेरिका के न्‍यूजर्सी के प्‍लेनफील्‍ड शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 दर्ज की गई है. भूकंप के झटके न्‍यूयॉर्क शहर के साथ ही पेंसिल्‍वेनिया तक महसूस किए गए. भूकंप के बाद आम लोगों ने सोशल मीडिया पर भूकंप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. 

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, न्यूयॉर्क शहर शुक्रवार को 4.8 तीव्रता के छोटे भूकंप से हिल गया और इसका केंद्र पड़ोसी राज्य न्यू जर्सी में था. 

भूकंप के झटकों के कारण आम लोगों में दहशत फैल गई और भूकंप को लेकर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्‍यक्‍त की हैं. एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि ब्रुकलिन में इमारतें हिल गईं. 

न्‍यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्‍यालय में गाजा को लेकर सुरक्षा परिषद की बैठक को भूकंप के बाद अस्थायी रूप से रोक दिया गया. उस वक्‍त बोल रहे सेव द चिल्‍ड्रन के प्रतिनिधि जैंटी सोएरिप्टो ने कहा, "क्या वह भूकंप है?" 

सोशल मीडिया यूजर्स ने फिलाडेल्फिया से लेकर न्यूयॉर्क तक और पूर्व में लॉन्ग आइलैंड तक भूकंप महसूस होने की जानकारी दी है. प्रतिष्ठित एम्पायर स्टेट बिल्डिंग ने अपने एक्स अकाउंट पर रिपोर्ट दी, "मैं ठीक हूं."

ये भी पढ़ें :

* ताइवान में आए 25 साल के भीषण भूकंप में लापता 2 भारतीय सुरक्षित: केंद्र सरकार
* हिमाचल प्रदेश के चंबा में महसूस किए गए 5.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके
* ताइवान के राष्ट्रपति ने भूकंप पीड़ित लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करने पर PM मोदी का जताया आभार

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP By Election Result: 9 में 7 सीट जीत BJP ने बजाया जीत का डंका, PM Modi को लेकर क्या बोले CM Yogi?
Topics mentioned in this article