भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों की रूस से अपील, यूक्रेनी नागरिकों पर हमले बंद करे सेना

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों (US citizens) के एक समूह ने यूक्रेन के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की है. समूह ने यूक्रेन में नरसंहार (Genocide in ukraine) के खिलाफ ''भारतीय-अमेरिकी नागरिक'' नामक कार्यक्रम आयोजित किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वाशिंगटन:

भारतीय मूल के प्रख्यात अमेरिकी नागरिकों (US citizens) के एक समूह ने यूक्रेन के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की है. संगठन ‘अमेरिकन हिंदू कोलीशन' ने भारत-अमेरिका सुरक्षा परिषद के साथ मिलकर बुधवार को संसद भवन इमारत में यूक्रेन में नरसंहार (Genocide in ukraine) के खिलाफ ''भारतीय-अमेरिकी नागरिक'' नामक कार्यक्रम आयोजित किया. इन लोगों ने रूस से यूक्रेन में आम लोगों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को तत्काल रोकने की अपील की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध राजनीतिक दलों और निर्वाचित नेताओं से परे हैं. दोनों देशों के बीच रिश्तों का आधार मानवाधिकारों, धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र और स्वतंत्रता को लेकर साझा मूल्यों पर केंद्रित है.कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि भारत-अमेरिका के संबंधों में कुछ जटिलताएं हैं, और मुझे उम्मीद है कि हम समय के साथ उन जटिलताओं को हल करने के लिए भारतीयों और भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दुनिया में रहने योग्य सबसे अच्छा शहर बना वियना, टॉप 100 में भारत का कोई भी शहर नहीं

कृष्णमूर्ति ने कहा कि अमेरिका और भारत के लिए दीर्घकालिक रणनीतिक खतरा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी है. उन्होंने कहा, ‘यदि हम उस दीर्घकालिक रणनीतिक खतरे का मुकाबला करने जा रहे हैं, तो हमें उन लोगों की सहायता के लिए आगे आना होगा जो सत्तावादी तानाशाहों के खिलाफ लड़ेंगे.अमेरिकन हिंदू कोलीशन' के कार्यकारी निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह कार्यक्रम यूक्रेन के लोगों के प्रति हमारी एकजुटता और अपना समर्थन प्रदर्शित करने के लिए है. यह किसी देश के खिलाफ नहीं है, बल्कि अपना समर्थन दिखाने के लिए है. यूक्रेन में जो हो रहा है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Controversy: फिलहाल तो कानून टल गया है कब तक रहेगी ईरान की महिलाओं को राहत? | NDTV Duniya