'भारत रूस का दोस्त इसलिए बना क्योंकि अमेरिका ने पहले नहीं बढ़ाया हाथ' : अमेरिकी विदेश मंत्री

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा कि "भारत (India) से jरूस (Russia) का एक रिश्ता है जो दशकों पुराना है. भारत के लिए रूस अनिवार्य रूप से पसंद का भागीदार था, जब हम भागीदार बनने की स्थिति में नहीं थे."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इसी महीने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी.
वॉशिंगटन:

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि भारत ने रूस के साथ अपनी साझेदारी को अपनी ज़रूरत पूरी करने के लिए की. क्योंकि अमेरिका पहले भारत की ज़रूरत को पूरा नहीं कर सका. उन्होंने बुधवार को सांसदों से कहा, "भारत से रूस का एक रिश्ता है जो दशकों पुराना है. भारत के लिए रूस अनिवार्य रूप से पसंद का भागीदार था, जब हम भागीदार बनने की स्थिति में नहीं थे." ब्लिंकन ने कहा, "अब, हम उस प्रयास के लिए कोशिशें कर रहे हैं. मुझे लगता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच एक रणनीतिक संबंध मजबूत हो रहे हैं. "

ये भी पढ़ें- पारिवारिक टैक्स विवाद में घिरे ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक को बड़ी राहत, जांच में पाए गए निर्दोष  

उन्होंने कहा, ‘‘ अब, हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. मुझे लगता है कि अमेरिका और भारत के बीच सामरिक अभिसरण बढ़ रहा है.''

‘सीनेट एप्रोप्रिएशन सबकमेटी ऑन स्टेट फोरेन ऑपरेशन' की कांग्रेस में सुनवाई के दौरान सांसद विलियम हैगर्टी के एक सवाल के जवाब में ब्लिंकन ने कहा, ‘‘ यकीनन, चीन इसका बड़ा हिस्सा है.''

हैगर्टी ने भारत और अमेरिकी संबंधों पर ब्लिंकन को अपने विचार साझा करने को कहा था.

हैगर्टी ने कहा, ‘‘ जो कुछ हमारे सामने है और जो हम देख रहे हैं उससे मुझे यकीन है कि अल्पावधि के मतभेद में हमें बहुत निराशा होती है और आप हर दिन उससे निपटने की कोशिश करते हैं। लेकिन दीर्घावधि में, भारत के साथ हमारी जो रणनीतिक साझेदारी है, वह 21वीं सदी में और अधिक अच्छा करने का अवसर प्रदान करती है.''

ब्लिंकन ने इसके जवाब में कहा कि वह हैगर्टी की बात से काफी हद तक सहमत हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि इस साझेदारी में सबसे महत्वपूर्ण और मूलभूत साझेदारियों में से एक बनने की क्षमता है...''

Advertisement

ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय नेतृत्व के साथ सीधे जुड़ने के लिए काफी प्रयास किए हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने क्वाड को बढ़ावा दिया, जो भारत को ऑस्ट्रेलिया, जापान और हमसे जोड़ता है. भारत के साथ विभिन्न मोर्चों पर हमारे सहयोग को मजबूत करने के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण जरिया रहा है.''

Advertisement

बता दें कि इसी महीने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात कर वैश्विक स्थिति, क्षेत्रीय मुद्दों व द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की थी.  बाइडन प्रशासन के तहत दोनों देशों के बीच यह पहली 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता थी. वार्ता की मेजबानी विदेश मंत्री ब्लिंकन और रक्षा मंत्री ऑस्टिन लॉयड ने की थी.

VIDEO: क्या आप जानते हैं? : क्या करती है सरकार पेट्रोल-डीजल के सेस से बटोरे पैसे का?

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Odesa में हमले का Alert मिलते ही Bunker की और भागे NDTV Reporter, देखें वो मंजर
Topics mentioned in this article