अमेरिका में अक्टूबर से लागू होंगे H-1B वीजा के नए नियम, जानें क्या है क्राइटेरिया?

USCIS 28 फरवरी, 2024 को ऑर्गनाइजेशनल अकाउंट लॉन्च करेगा, जिससे H-1B (H-1B Visa) रजिस्ट्रेशन, याचिका और संबंधित फॉर्म पर सहयोग की परमिशन मिलेगी.  

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
H-1B वीजा रिन्यूअल को लेकर राहत भरी खबर.(प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

H-1B वीजा रिन्यूअल को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. अमेरिका में रहने वाले लोग अब बिना देश छोडे़ ही वीजा रिन्यूअल करवा सकेंगे. अब भारतीय अमेरिका में रहते हुए भी H-1 वीजा रिन्यूअल (H-1B Visa New Rule) के लिए अप्लाई कर सकेंगे. H-1B रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को मजबूत करने और धोखाधड़ी के जोखिमों को कम करने के लिए, US सिटिजनशिप और इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) ने वित्तीय वर्ष 2025 (FY 2025) H-1B कैप के लिए एक फाइनल रूल का ऐलान किया है. यह नियम सभी के लिए निष्पक्षता और समान अवसर सुनिश्चित करता है.

ये भी पढ़ें-संसद का बजट सत्र आज से, 1 फरवरी को पेश होगा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट | Live Updates

 धोखाधड़ी पर लगाम कसने की तैयारी

रजिस्ट्रेशन्स को यूनिक बेनिफिशियरी के आधार पर चुना जाएगा, जिससे धोखाधड़ी की संभावना कम होगी और चयन की समान संभावना सुनिश्चित होगी. वित्त वर्ष 2025 की शुरुआती रजिस्ट्रेशन अवधि से, USCIS रजिस्ट्रेशन को हर लाभार्थी के लिए वैध पासपोर्ट जानकारी या वैध यात्रा दस्तावेज़ जानकारी देने के लिए बाध्य करेगा. फाइनल रूल  H-1 बी कैप के अधीन कुछ याचिकाओं पर अनुरोधित रोजगार शुरुआती तारीख के मामले में जरूरतों को दिखाता है, जो प्रासंगिक वित्तीय वर्ष के 1 अक्टूबर के बाद रिक्वेस्टेड स्टार्ट डेट्स के साथ दाखिल करने की परमिशन देता है. 

कब से शुरू होंगे H-1 B कैप के लिए शुरुआती रजिस्ट्रेशन?

अगर रजिस्ट्रेशन कंटेंट गलत या फिर अमान्य है तो H-1B याचिकाओं को अस्वीकार करने या रद्द करने की क्षमता USCIS के पास है. यूएससीआईएस ने फी शड्यूल फाइनल रूल का भी ऐलान किया है, जो वित्त वर्ष 2025 एच-1बी कैप के लिए शुरुआती रजिस्ट्रेशन अवधि के बाद प्रभावी होगा. फायनेंशियल ईयर 2025 H-1 B कैप के लिए शुरुआती रजिस्ट्रेशन का समय 6 मार्च, 2024 से 22 मार्च, 2024 तक रहेगा. 

USCIS 28 फरवरी, 2024 को ऑर्गनाइजेशनल अकाउंट लॉन्च करेगा, जिससे H-1B रजिस्ट्रेशन, याचिका और संबंधित फॉर्म पर सहयोग की परमिशन मिलेगी.  नॉन-कैप एच-1बी याचिकाओं के लिए फॉर्म I-129 और फॉर्म I-907 की ऑनलाइन फाइलिंग भी उसी तारीख से शुरू होगी. जबकि याचिकाकर्ता पेपर फॉर्म I-129 H-1B याचिकाएं दाखिल करना जारी रख सकते हैं.  ऑनलाइन फाइलिंग का विकल्प 1 अप्रैल, 2024 से उपलब्ध हो जाएगा.

पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक होगी H-1 B प्रक्रिया

USCIS डायरेक्टर उर एम जद्दोउ ने कहा, "इन क्षेत्रों में सुधार से याचिकाकर्ताओं और लाभार्थियों के लिए H-1B सलेक्शन ज्यादा  न्यायसंगत हो जाएगा और रजिस्ट्रेशन से लेकर फाइनल डिसीजन तक H-1 B प्रक्रिया पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक हो जाएगी."इन सुधारों का मकसद पूरे H-1B कार्यक्रम को बढ़ाना, इसे ज्यादा पारदर्शी, कुशल और धोखाधड़ी गतिविधियों से मुक्त बनाना है. 
ये भी पढ़ें-ठंड-कोहरे से दिल्ली-NCR बेहाल, जनवरी में सर्दी ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh में सफाई के लिए कैसे हो रहा AI का इस्तेमाल, Amrit Abhijat, प्रमुख सचिव नगर विकास ने बताया
Topics mentioned in this article