Russia Ukraine War : रूस के विदेश मंत्री बोले, "संयुक्त राष्ट्र प्रमुख पश्चिमी देशों के दबाव में आ गए"

रूस (Russia) के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस पर ‘‘पश्चिमी देशों के दवाब में आ जाने'' और यूक्रेन पर ऐसे बयान देने का आरोप लगाया, ‘‘जो उनके पद के अनुरूप नहीं हैं.''

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लावरोव ने कहा पश्चिमी देशों में किसी ने इसका जिक्र नहीं किया और महासचिव ने भी इसका अनुपालन किया.
मॉस्को:

रूस (Russia) के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस पर ‘‘पश्चिमी देशों के दवाब में आ जाने'' और यूक्रेन (Ukraine) पर ऐसे बयान देने का आरोप लगाया, ‘‘जो उनके पद के अनुरूप नहीं हैं.'' लावरोव ने बुधवार को सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गैर पैडर्सन के साथ बातचीत के दौरान यह कहा. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने अपनी खबर में इस बारे में बताया. लावरोव ने कहा,‘‘ बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आप जिस संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN Secretary General)  का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वह पश्चिमी देशों के दबाव के आगे झुक गए हैं और हाल में उन्होंने ऐसे बयान दिए हैं, जो संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत उनके पद के अनुरूप नहीं हैं.'' उन्होंने कहा कि रूस ने (संरा महासचिव) एंतोनियो गुतारेस को उनके बयानों के आकलन से अवगत करा दिया है.

रूस के हमले ने बढ़ाई टेंशन : यूक्रेन संकट पर PM मोदी आज करेंगे बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा

खबर में बुधवार को कहा गया कि लावरोव के अनुसार, गुतारेस ने यूक्रेन से संबंधित मामले पर मिंस्क समझौते और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को लागू करने की आवश्यकता का कभी समर्थन नहीं किया. उन्होंने कहा,‘‘ यूक्रेन के हालात के संबंध में (संरा) महासचिव ने कभी भी सुरक्षा परिषद के मिंस्क उपाय एवं समाधान पैकेज, 2202' के अनुपालन की आवश्यकता का समर्थन नहीं किया. इसमें सभी मसलों का हल कीव, दोनेत्स्क और लुगांस्क के बीच समन्वय से निकालने की बात कही गयी है.''

'मॉस्‍को आकर उत्‍साहित हूं' : यूक्रेन पर हमले के बीच रूस पहुंचकर बोले इमरान खान, देखें VIDEO

उन्होंने कहा,‘‘ पश्चिमी देशों में किसी ने इसका जिक्र नहीं किया और दुर्भाग्य से महासचिव ने भी इसी उदाहरण का अनुपालन किया.''

पुतिन ने यूक्रेन के 'असैन्यीकरण' के लिए की 'सैन्य अभियान' की घोषणा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Election 2025: Tejashwi Vs Owaisi में टकराव, Muslim Voters गुस्से में? | Polls