Ukraine-Russia War: इन घातक मिसाइल, रॉकेट और टैंक से लड़ रहे रूस-यूक्रेन, दोनों सेनाओं में जोरदार टक्कर

Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक रूसी नेशनल गार्ड के प्रमुख विक्टर ज़ोलोटोव ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि यूक्रेन में रूस का सैन्य अभियान उतनी तेजी नहीं चला, जितना क्रेमलिन चाहता था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ukraine War: रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर युद्ध का ऐलान किया था. ये युद्ध अभी भी जारी है.
नई दिल्ली:

Ukraine-Russia War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक रूसी नेशनल गार्ड के प्रमुख विक्टर ज़ोलोटोव ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि यूक्रेन में रूस का सैन्य अभियान उतनी तेजी नहीं चला, जितना क्रेमलिन चाहता था. वहीं अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में अपनी सेना की प्रगति से "निराश" हैं. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सीएनएन से बात करते हुए कहा कि "व्लादिमीर पुतिन इस तथ्य से निराश हैं कि उनकी सेनाएं उस तरह की प्रगति नहीं कर रही हैं जो उन्होंने सोचा था.

घातक हथियारों का हो रहा है इस्तेमाल

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर युद्ध का ऐलान किया था. ये युद्ध अभी भी जारी है. यूक्रेन की सेना जोरदार टक्कर रूसी सेना को दे रही है. दरअसल इस युद्ध को जीतने के लिए कई घातक हथियारों की मदद ली जा रही है. आइए विस्तार में जानते हैं कि आखिर रूस और यूक्रेन की सेनाएं इस युद्ध में किन घातक हथियारों का प्रयोग कर रही है.

रूस के हथियार 

1. 9K720 इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइल

रूस ने यूक्रेन में घरों, अस्पतालों और स्कूलों को निशाना बनाया है, जिसमें आम नागरिक मारे गए हैं. वहीं इन लक्ष्यों को भेदने के लिए 500 किमी तक की मारक क्षमता वाली 9K720 बैलिस्टिक मिसाइल का प्रयोग किया जा रहा है.

Advertisement

2.3M-14 कैलिबर लैंड अटैक क्रूज मिसाइल

2,500 किमी तक की रेंज वाली ये लैंड-अटैक क्रूज़ मिसाइल (LACM) काफी ताकतवर है. ये मिसाइल रूसी नौसेना की ग्राउंड-स्ट्राइक क्षमताओं का मुख्य आधार हैं. रूस के बड़े हथियारों में से ये मिसाइल एक है.

Advertisement

3.TOS-1 बुराटिनो हैवी फ्लेमेथ्रोवर
ये भी एक घातक हथियार है. जिसकी मारक क्षमता 6 किमी तक की है. ये मिसाइल भी काफी तबाही मचा रही है.

Advertisement

4.T-90 मुख्य युद्धक टैंक और T-72 BM3 युद्धक टैंक

रूस के पास T-90 मुख्य युद्धक टैंक और T-72 BM3 युद्धक टैंक भी है. जो कि बेहद ही दमदार माने जाते हैं.

Advertisement

यूक्रेन के हथियार

Bayraktar TB2 ड्रोन
ये ड्रोन 27 घंटे तक हवा में रहता है. रूसी सेना पर नजर रखने के लिए इसका खूब इस्तेमाल यूक्रेन सेना की ओर से किया जा रहा है. ये ड्रोन तुर्की द्वारा निर्मित है.

FGM-148 जैवलीन एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
इस मिसाइल में 4 किमी तक की मारक क्षमता है. अमेरिका द्वारा निर्मित FGM-148 जेवलिन मिसाइल यूक्रेन के सबसे घातक हथियारों में से एक है.

नेक्स्ट जनरेशन लाइट एंटी टैंक वेपन

ब्रिटेन की ओर से यूक्रेन को ये टैंक दिया गया है. इनकी रेंज करीब 800 मीटर की है. 

स्टिंगर सरफेस टू एयर मिसाइल

पश्चिम द्वारा सप्लाई की गई इस हथियार प्रणाली ने कई रूसी हेलीकॉप्टरों को निशाना बनाया है. इस युद्ध में रूस के खिलाफ ये जबरदस्त हथियार साबित हो रहा है.

VIDEO: अमेरिका बोला, रूस ने चीन से मांगे हथियार, चीन ने किया पलटवार


Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Patna के Gandhi Maidan में आमरण अनशन पर बैठे Prashant Kishor | City Centre
Topics mentioned in this article