रूसी हमले में यूक्रेन में कई घर तबाह और बर्बाद, कारें चकनाचूर; सैटेलाइट तस्‍वीरों में दिख रहा खौफनाक मंज़र

Ukraine War: अमेरिका की एक निजी कंपनी मैक्‍सार टेक्‍नोलॉजीज ने यह तस्‍वीरें जारी की हैं, जिनके जरिये यूक्रेन के शहर मारियुपोल में घरों, इमारतों और दुकानों को जबरदस्‍त नुकसान का खुलासा हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ukraine War: रूस के हमले में घरों, इमारतों और दुकानों को जबरदस्‍त नुकसान पहुंचा है. 

Ukraine-Russia War: रूस के हवाई और आर्टिलरी हमले का सामना कर रहे यूक्रेन के शहरों की नई सैटेलाइट तस्‍वीरें सामने आई है, जिनमें विनाश की भयावहता नजर आती है. पश्चिमी समर्थक देश यूक्रेन में करीब चार हफ्तों से संघर्ष जारी है. अमेरिका की एक निजी कंपनी मैक्‍सार टेक्‍नोलॉजीज ने यह तस्‍वीरें जारी की हैं, जिनके जरिये यूक्रेन के शहर मारियुपोल में घरों, इमारतों और दुकानों को जबरदस्‍त नुकसान का खुलासा हुआ है. नीचे वाली तस्‍वीर में मारियुपोल में इमारतों और दुकानों को भारी नुकसान नजर आ रहा है. 

कीव और उसके आसपास के इलाकों में हवाई और आर्टिलरी के हमले के प्रभाव साफ देखे जा सकते हैं. शहर के उत्तर-पश्चिम में होस्टोमेल, मोस्चुन, इरपिन और अन्य शहरों में किराने की दुकानों, घरों, आवासीय भवनों और अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान देखा जा सकता है. कीव के उपनगर इरपिन में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से ही भीषण लड़ाई देखी जा रही है. अगली तस्‍वीर में दक्षिणी चेर्निहाइव में आर्टिलरी का प्रभाव और जलता क्षेत्र दिख रहा है.

कीव से करीब 30 किलोमीटर (20 मील) पूर्व में रूस का हमला काफी हद तक रुका हुआ है और उन्‍हें वहां पर भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. इन तस्‍वीरों से पता चलता है कि रूस की सेना बहुत तेजी से होस्टोमेल में एंटोनोव हवाई अड्डे के पास और साथ ही जदिजिव्‍का और बेरेस्‍टयेंका में और उसके आसपास की अन्‍य जगहों के पास अपने बख्तरबंद उपकरणों की तैनाती की रक्षा और उन्‍हें छिपाने की कोशिश कर रही हैं. नीचे दिख रही तस्‍वीर मोशुन में गोलाबारी से नष्‍ट घर दिख रहे हैं. 

Advertisement

कीव ने मॉस्को पर जानबूझकर रिहायशी इलाकों पर गोलाबारी करने और युद्ध अपराध का आरोप लगाया है. अधिकारियों का कहना है कि 24 फरवरी को यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों की घुसपैठ के बाद से 2,500 लोग मारे गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शनिवार को हमला रोकने के लिए रूस के साथ सार्थक बातचीत करने का आह्वान किया. साथ ही उन्‍होंने चेतावनी दी कि अगर मास्‍को ने लड़ाई नहीं रोकी तो युद्ध के मैदान में होने वाले नुकसान से उबरने में "कई पीढ़ियां" लग जाएंगी. अगली तस्‍वीर होस्टोमेल की है, जहां ग्रॉसरी स्टोर में आग लगी और रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है. 

Advertisement

उन्होंने शनिवार तड़के कहा, "मैं चाहता हूं कि अब हर कोई मेरी बात सुने, खासकर मॉस्को में. बैठक का समय आ गया है, बात करने का समय आ गया है." उन्‍होंने कहा "यूक्रेन के लिए क्षेत्रीय अखंडता और न्याय बहाल करने का समय आ गया है। अन्यथा, रूस का इतना नुकसान होगा कि इसे ठीक होने में कई पीढ़ियां लग जाएंगी." नीचे दिख रही तस्‍वीर में जदिजिव्‍का शहर में रूसी रसद इकाई नजर आ रही हैं. 

Advertisement

24 फरवरी को हमला शुरू करने के बाद से रूसी सैनिकों को कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक की राजधानी कीव में भी. जिसने उनकी तेज गति को रोक दिया है. इस गति को फिर से पाने के लिए उन्‍होंने उन्होंने शहरों की घेराबंदी की और शहरी इलाकों को तबाह कर दिया. अगली तस्‍वीर में नजर आ रहा है कि चेर्निहाइव में ऊंची इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 से कैसे बढ़ेंगी नौकरियां? Niti Aayog के सदस्य Dr. Arvind Virmani से समझिए
Topics mentioned in this article