'हार नहीं मानेंगे, आखिरी सांस तक लड़ेंगे' : ब्रिटिश संसद में Ukraine के राष्ट्रपति को मिला स्टैंडिंग ओवेशन

जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश रूस के आक्रमण के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा. जेलेंस्की ने ब्रिटिश सांसदों से कहा कि ‘‘हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रूस को आतंकवादी देश घोषित करें : यूक्रेन के राष्ट्रपति
लंदन:

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने अपने देश पर रूस के हमले के बाद मंगलवार को ब्रिटेन के सांसदों से रूस को ‘‘आतंकवादी देश'' के रूप में घोषित करने के साथ और अधिक सख्त प्रतिबंधों का आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश के हवाई क्षेत्र सुरक्षित हैं.

यूक्रेन के 44 वर्षीय नेता जेलेंस्की ने वीडियोलिंक के माध्यम से निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स' को संबोधित करते हुए ‘‘ऐतिहासिक'' भाषण दिया. जेलेंस्की का सांसदों ने खड़े होकर अभिवादन किया.

जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम पश्चिमी देशों की सहायता के लिए आपकी मदद चाहते हैं. हम इस मदद के लिए आभारी हैं और बोरिस, मैं आपका आभारी हूं.''

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कृपया इस देश (रूस) के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ाएं और कृपया इस देश को एक आतंकवादी देश घोषित करें. कृपया सुनिश्चित करें कि हमारे यूक्रेन का आसमान सुरक्षित रहे.''

जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश रूस के आक्रमण के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा. जेलेंस्की ने ब्रिटिश सांसदों से कहा कि ‘‘हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं.''

- ये भी पढ़ें -

* 'नाजी हमले के बाद पहली बार...' : भड़के Ukraine ने कहा- मलबे में दबी बच्ची की प्यास से मौत
* 'रूस से नहीं भिड़ेगा NATO, गठबंधन में शामिल होना नहीं चाहते' : वॉर के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
* यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर रूस से तेल आयात पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध

Advertisement

VIDEO: यूक्रेन के सुमी में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
New Year 2026: देशभर में नए साल की तैयारियां जोरों पर, धार्मिक स्थलों में सुरक्षा कितनी कड़ी?
Topics mentioned in this article