यूक्रेन और रूस के बीच तनाव चरम पर है तथा इसके और गहराने की आशंका बढ़ गई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन के विद्रोही इलाकों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है. रूस के इस कदम से पश्चिमी देशों के समर्थन वाली यूक्रेन सरकार से तनाव बढ़ने की आशंका गहरा गई है.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने सोमवार को एक भावनात्मक संबोधन में पूर्वी यूक्रेन के दो विद्रोही क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दी. पश्चिम देशों की चेतावनी के बावजूद रूस के इस कदम से उस पर व्यापक प्रतिबंध लग सकते हैं.
पुतिन ने कहा "मेरा मानना है कि डोनेत्स्क (Donetsk) पीपुल्स रिपब्लिक और लुहान्स्क (Lugansk) पीपुल्स रिपब्लिक की स्वतंत्रता और संप्रभुता को मान्यता देने के लिए लंबे समय से लंबित फैसले पर तुरंत निर्णय लेना आवश्यक है." क्रेमलिन में विद्रोही नेताओं के साथ पारस्परिक सहायता समझौतों पर हस्ताक्षर करने से पहले रूस के राष्ट्रपति ने यह बात कही.
पुतिन ने अपने संबोधन में कहा, "यदि यूक्रेन नाटो (NATO) गठबंधन में शामिल होता है तो यह रूस की सुरक्षा के लिए एक सीधा खतरा होगा."
READ ALSO: रूस का दावा-'उपद्रवियों' ने सीमा पार की, यूक्रेन का जवाब-हमने नहीं किया
पुतिन ने अपने लंबे भाषण के अंत में रूस की संसद के उच्च सदन फेडरेशन काउंसिल से "इस निर्णय का समर्थन करने" के लिए कहा. रूसी संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को मान्यता पर मतदान होना है.
रूसी नेता पुतिन ने यह भी मांग की है कि यूक्रेन अपने देश के पूर्वी हिस्से में रूस समर्थक विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य अभियान को बंद करे या फिर और रक्तपात देखने के लिए तैयार रहे.
पुतिन ने कीव पर पूर्वी यूक्रेन में "बमबारी करने की कोशिश" करने का आरोप लगाते हुए कहा, "हम सैन्य अभियानों को तत्काल समाप्त करने की मांग करते हैं." उन्होंने कहा, "अन्यथा, रक्तपात जारी रहने की जिम्मेदारी पूरी तरह से यूक्रेन सरकार पर होगी."
पश्चिम देशों ने बार-बार पुतिन को यूक्रेन के विद्रोहियों को मान्यता नहीं देने की चेतावनी दी थी. हालांकि, पुतिन ने इन आग्रहों को नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने अपने संबोधन के प्रसारित होने से कुछ समय पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से कहा कि वह उन क्षेत्रों को मान्यता देंगे.
READ ALSO: Russia ने Ukraine में 'हत्याओं का फरमान' हमले से पहले ही किया तैयार, US का दावा
पुतिन ने कहा, "मॉडर्न यूक्रेन पूरी तरह से रूस द्वारा बनाया गया है." गुस्से में नजर आ रहे पुतिन ने कहा कि यूक्रेन को "व्लादिमीर इलिच लेनिन का यूक्रेन" कहा जाना चाहिए.
उन्होंने यूक्रेन पर पूर्वी यूक्रेन में "नरसंहार" करने और परमाणु शक्ति हासिल करने की तैयारी करने का भी आरोप लगाया.
रूसी नेता ने कहा कि पश्चिमी देश 'यूक्रेन की स्थिति की परवाह किए बिना' रूस को "ब्लैकमेल" करने की कोशिश कर रहे थे. पुतिन ने कहा, "उनका एक ही उद्देश्य है रूस को विकास करने से रोकना और वे ऐसा करेंगे क्योंकि वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं.
इससे पहले, आज पुतिन ने अपनी शक्तिशाली सुरक्षा परिषद की एक लंबी बैठक की अध्यक्षता की और वरिष्ठ अधिकारियों की बात सुनी, जिनका कहना था कि रूस के लिए डोनेत्स्क और लुहान्स्क के अलग-अलग क्षेत्रों को स्वतंत्र क्षेत्र के रूप में मान्यता देने का समय आ गया है.
वीडियो: शेयर बाजार पर दिखा यूक्रेन संकट का असर, तेल के दाम ने बढ़ाई महंगाई की चिंता