यूक्रेन: पार्षद ने बैठक में सहकर्मियों पर ग्रेनेड फेंका, 26 घायल

पुलिस के बयान के अनुसार इस घटना में 26 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से छह की हालत गंभीर है.  रूस के साथ युद्ध के कारण कई यूक्रेनियनों के पास हथियार हैं. जिनका इस्तेमाल गलत तौर पर किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आरोपी ने जेब से तीन  ग्रेनेड निकालकर उन्हें फर्श पर फेंके दिया.
कीव:

एक यूक्रेनी ग्राम पार्षद ने एक बैठक में सहकर्मियों पर ग्रेनेड फेंके दिए. इस घटना में 26 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें से कुछ ही हालत गंभीर बताई जा रही है. यूक्रेन की पुलिस ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना शुक्रवार सुबह पश्चिमी यूक्रेन के केरेत्स्की (Keretsky) ग्राम परिषद के मुख्यालय में हुई.

पुलिस द्वारा टेलीग्राम पर इस हमला के एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है. पोस्ट किए गए वीडियो में काले कपड़े पहना व्यक्ति  ग्रेनेड फेंकते हुए दिख रहा है. आरोपी अपनी जेब से तीन  ग्रेनेड निकालता है, फिर उनकी सेफ्टी पिन खोलकर, उन्हें फर्श पर फेंके देता है. जिसके बाद वहां मौजूद लोग चिल्लाने लग जाते हैं.

पुलिस के बयान के अनुसार इस घटना में 26 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से छह की हालत गंभीर है.  रूस के साथ युद्ध के कारण कई यूक्रेनियनों के पास हथियार हैं. जिनका इस्तेमाल गलत तौर पर किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें यूक्रेन और रूस के बीच 20 महीने से अधिक जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशों के बीच हमले लगातार जारी हैं. जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले महीने ही यूक्रेन के जापोरीज़िया के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र पर रूसी रॉकेट हमलों में दो लोग मारे गए थे और कम से कम सात लोग घायल हो गए थे. कीव की वायु सेना ने कहा था कि रूस ने रात भर में उसके क्षेत्र में 38 ड्रोन उड़ाए थे. रूस ने ज़ापोरिज़िया क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति के करीब कोमीशुवाखा गांव पर रॉकेट हमले किए थे, जिस पर रूस ने पिछले साल कब्जा करने का दावा किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article