यूक्रेन 30 दिन के सीजफायर पर राजी, अमेरिका अब रूस से करेगा बात, पुतिन पर प्रेशर अधिक क्यों है?

रूस यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने और शांति बहाल करने के लिए कितना संजीदा है, इसको परखने का वक्त आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

गेंद अचानक से रूस के पाले में है. रूस यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने और शांति बहाल करने के लिए कितना संजीदा है, इसको परखने का वक्त आ गया है. सऊदी अरब में अमेरिका और यूक्रेन के बीच हुई वार्ता ने रूस पर दबाव बढ़ा दिया है. वार्ता के एक दिन बाद यूक्रेन ने कहा है कि वह अमेरिका द्वारा प्रस्तावित रूस के साथ 30-दिवसीय युद्धविराम को स्वीकार करने के लिए तैयार है. अब अमेरिका ने यूक्रेन को वापस से सैन्य सहायता भेजने और इंटेलिजेंस इनपुट शेयर करने को हामी भर दी है. 

सऊदी में क्या हुआ?

ओवल ऑफिस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सार्वजनिक रूप से तू-तू मैं-मैं के बाद जेद्दा में मंगलवार, 11 मार्च की वार्ता दोनों देशों के बीच पहली आधिकारिक बैठक थी. यहां यूक्रेनी प्रतिनिधियों ने अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जिसमें तत्काल 30 दिनों के युद्धविराम यानी सीजफायर की बात कही गई. वार्ता में शामिल अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वह रूस के सामने प्रस्ताव पेश करेंगे और "गेंद उसके पाले में है". वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि अब यह अमेरिका पर निर्भर है कि वह रूस को "सकारात्मक" प्रस्ताव पर सहमत होने के लिए मनाए. जेलेंस्की ने टेलीविजन पर आकर ट्रंप को धन्यवाद दिया और कहा कि यूक्रेन शांति की तलाश के लिए प्रतिबद्ध है "ताकि युद्ध वापस न लौटे".

एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में, अमेरिका ने यह भी कहा कि वह यूक्रेन को खुफिया जानकारी यानी इंटेलिजेंस इनपुट शेयर करना और सुरक्षा सहायता तुरंत फिर से शुरू करेगा. इन दोनों पर ही वाशिंगटन ने ओवल ऑफिस की बहस के बाद रोक लगा दी थी.

राष्ट्रपति ट्रंप ने वार्ता के बाद व्हाइट हाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह पूर्ण युद्धविराम (टोटल सीजफायर) है. यूक्रेन इस पर सहमत हो गया है और उम्मीद है कि रूस इस पर सहमत होगा.”

Advertisement

"हम आज और कल बाद में उनसे (रूसी प्रतिनिधि) से मिलने जा रहे हैं. उम्मीद है कि हम एक समझौता करने में सक्षम होंगे. मुझे लगता है कि युद्धविराम बहुत महत्वपूर्ण है. यदि हम रूस से ऐसा करवा सकें तो यह बहुत अच्छा होगा. यदि हम ऐसा नहीं कर सकते तो युद्ध चलता रहेगा और लोग मारे जायेंगे, बहुत सारे लोग.”- डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

शांति समझौते को लेकर रूस पर पहली बार प्रेशर

अब पहली बार रूस को शांति के लिए अपनी कमिटमेंट को दिखाने को कहा जा रहा. सऊदी में शांति प्रस्ताव की घोषणा करते हुए, अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस शांति समझौते को स्वीकार करेगा "ताकि हम इसके दूसरे चरण में पहुंच सकें, जो वास्तविक वार्ता है". ऐसा नहीं है कि रूस ने सीजफायर की इच्छा नहीं दिखाई है. रूस भी सीजफायर पर जोर दे रहा है. हालांकि क्रेमलिन चाहता था कि यूक्रेन के भविष्य की सुरक्षा के बारे में किसी भी पूर्ण बातचीत से पहले यूक्रेन में चुनाव हों. वहीं यूक्रेन युद्ध के फिर से शुरू से बचने के लिए सीजफायर से पहले मजबूत सुरक्षा गारंटी चाहेगा.

Advertisement
जेलेंस्की और पुतिन दोनों प्रेशर गेम में माहिर हैं. अमेरिका के साथ वार्ता से ठीक पहले सोमवार रात को यूक्रेन ने रूस में ड्रोन हमला शुरू कर दिया. यह फैसला एक स्पष्ट प्रदर्शन था कि अमेरिकी ने भले अपने सैन्य सहायता और इंटेलिजेंस इनपुट को रोका हो, लेकिन इससे यूक्रेन की सैन्य क्षमता में अभी तक कोई खास कमी नहीं आई है. यह मास्को पर शांति समझौते के लिए दबाव डालने का एक आक्रामक प्रयास भी था. वहीं दूसरी ओर यूक्रेन ने अमेरिका के प्रस्ताव पर सहमति की घोषणा की और इसके कुछ घंटों बाद, रूस ने कीव पर हवाई हमला किया.

अभी के लिए डिप्लोमेटिक माइलेज यूक्रेन के पास दिख रहा है. हालांकि जब तक डोनाल्ड ट्रंप जैसा उग्र प्लेयर समीकरण में है, नहीं पता कि ऊंट किस करवट बैठेगा. नजर अभी रूस पर होगी कि वो शांति के लिए बातचीत की कुर्सी पर किस हद तक गंभीरता दिखाता है. वहीं अमेरिका के लिए प्रेशर इस बात का होगा कि पुतिन-पुतिन का नाम जपते दिख रहे ट्रंप रूस को सीजफायर के लिए राजी कर लें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का ‘पल में तोला-पल में माशा' वाला अंदाज-ए-बयां दुनिया पर पड़ रहा भारी

Featured Video Of The Day
India Population | World Population Day: भारत अब एक 'हाउसफुल' देश बन चुका? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article