UK में 'PartyGate' मामले में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जांच का किया स्वागत, कुर्सी पर लटकी है तलवार

पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि पुलिस जांच से आंतरिक कैबिनेट कार्यालय की जांच रिपोर्ट आने में देरी हो सकती है. लेकिन मंत्रियों ने बुधवार को संकेत दिया कि आंतरिक कैबिनेट कार्यालय की जांच रिपोर्ट तैयार है और इसे जल्द जारी किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
ब्रिटेन में कोरोना के दौरान लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन बड़ा मुद्दा बन गया है
लंदन:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के दौरान हुई एक पार्टी में प्रधानमंत्री के शामिल होने का मामला ब्रिटेन (UK) में थमने का नाम नहीं ले रहा है. ब्रिटेन में अब इस मामले की पुलिस जांच (Police Investigation) शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा है कि वो इस पुलिस जांच का स्वागत करते हैं. अगर इस जांच में यह साबित हो गया कि बिना सरकारी काम के यह पार्टी हुई थी और इसमें कोरोना नियमों का उल्लंघन हुआ था, तो इससे बोरिस जॉनसन बड़ी मुश्किलों में घिर सकते हैं. यहां तक कि उन्हें पद से इस्तीफ़ा भी देना पड़ सकता है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि साल 2020-21 के दौरान 10 डाउनिंग स्ट्रीट और अन्य सरकारी कार्यालयों में कथित लॉकडाउन (Lockdown) के उल्लंघन से जुड़े तथाकथित ‘पार्टीगेट' (PartyGate) घोटाले को लेकर पुलिस जांच का वह स्वागत करते हैं.

यह भी पढ़ें: UK में PM बन सकते हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक, बोरिस जॉनसन पर बढ़ा इस्तीफ़े का दबाव

इसके पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि पुलिस जांच से आंतरिक कैबिनेट कार्यालय की जांच रिपोर्ट आने में देरी हो सकती है. लेकिन मंत्रियों ने बुधवार को संकेत दिया कि वरिष्ठ नौकरशाह सू ग्रे की अगुवाई में आंतरिक कैबिनेट कार्यालय की जांच रिपोर्ट तैयार है और इसे जल्द जारी किया जाएगा. 

Advertisement

लेकिन अब सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर है कि क्या रिपोर्ट के नतीजों को पूरा प्रकाशित किया जाएगा. इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय को फैसला लेना है. इसके पहले प्रधानमंत्री जॉनसन ने मंगलवार को कहा था कि उन्होंने कुछ हफ्ते पहले उन कार्यक्रमों को लेकर एक स्वतंत्र जांच के आदेश दिए थे, जिन्हें डाउनिंग स्ट्रीट, कैबिनेट कार्यालय और व्हाइटहॉल के अन्य विभागों में आयोजित किया गया था. इस जांच का मकसद यह पता लगाना है कि इन कार्यक्रमों में कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन हुआ था या नहीं.

Advertisement

जॉनसन ने कहा है कि वह इस मामले में मेट्रोपोलिटन पुलिस की ओर से जांच करने का स्वागत करते हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि इससे जनता के सामने चीजें स्पष्ट हो सकेंगी. उन्होंने कहा कि इस मामले को स्पष्ट करने के लिहाज से यह जांच जरूरी और मददगार है. प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने एक बार फिर दोहराया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री नहीं मानते की उन्होंने कोई कानून तोड़ा है. प्रवक्ता ने कहा कि कोविड लॉकडाउन संबंधी किसी कानून के उल्लंघन पर कानूनी सुनवाई करने की बजाय तय जुर्माना नोटिस देते हैं या जुर्माना लगाया जाता है. यही वजह है कि ग्रे की रिपोर्ट प्रकाशित करने को किसी कानूनी जोखिम के रूप में नहीं देखा जा रहा है.

Advertisement

विपक्षी लेबर एंड स्कॉटिश नेशनल पार्टी (NSP) ने सरकार से आश्वासन मांगा है कि उन्हें रिपोर्ट के प्रकाशन से पहले अग्रिम नोटिस दिया जाए ताकि वह इसकी पूरी तरह से जांच कर सकें. लेबर पार्टी के सांसद क्रिस ब्रायंट ने बीबीसी को बताया कि, ‘‘पूरी रिपोर्ट पूर्ण रूप से प्रकाशित की जानी चाहिए - निष्कर्ष और कामकाज दोनों लिहाज से. चिंता की बात यह है कि इस समय अधिकांश जनता को ब्रिटिश सरकार पर बहुत कम भरोसा है. ऐसे में अगर रिपोर्ट में बहुत अधिक काट-छांट की गई तो लोग इसे ढंकने के रूप में देखेंगे.'' इस बीच जॉनसन के इस्तीफे की मांग विपक्षी खेमे के साथ-साथ कंजर्वेटिव पार्टी के भीतर भी जोर पकड़ रही है. गौरतलब है कि कई पार्टियां जांच के घेरे में हैं जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय के गार्डन में 20 मई, 2020 को आयोजित पार्टी और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के 56वें जन्मदिन पर 19 जून 2020 को आयोजित बर्थडे केक पार्टी शामिल है. ये दोनों पार्टियां 10 डाउनिंग स्ट्रीट के परिसर में आयोजित की गई थीं, वह भी तब जब पूरे ब्रिटेन में कोविड को लेकर कड़ी पाबंदी लागू थी. इस दौरान लोगों पर बाहर के लोगों को घर बुलाने पर पाबंदी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Jhalawar School Building Collapse | PM Modi Maldives Visit | Bihar Voter List
Topics mentioned in this article