India-UK के बीच दीवाली तक हो जाए मुक्त व्यापार समझौता : PM Boris Johnson

India UK : भारत और ब्रिटेन दोनों ही देशों के प्रधानमंत्रियों ने मुक्त व्यापार समझौता जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया. बोरिस जॉनसन ने कहा कि इसे दीवाली तक पूरा होना चाहिए. वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता हो जाना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
India-UK के बीच रक्षा, व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा जैसे कई मुद्दों पर बातचीत हुई

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (UK PM Boris Johnson) ने अपनी भारत यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद दिया और कहा, " मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों का भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं. मुझे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) जैसा महसूस हुआ जब मैंने चारों तरफ अपने होर्डिंग्स देखे. भारत और ब्रिटेन दोनों ही देशों के प्रधानमंत्रियों ने मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement) जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया. बोरिस जॉनसन ने कहा कि इसे दीवाली तक पूरा होना चाहिए. वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता हो जाना चाहिए. 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री गुरुवार को गुजरात पहुंचे थे. भारतीय प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात को भारत में रक्षा निर्माण बढ़ाने से जोड़कर देखा जा रहा है. साथ ही भारत और ब्रिटेन ने नवीकरणीय ऊर्जा पर भी बात की.  

ब्रिटिश प्रधानमंत्री से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जबकि भारत आजादी के 75वें साल पर "आजादी का अमृत महोत्सव" मना रहा है, ऐसे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा ऐतिहासिक है. दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते, ग्लासगो क्लाइमेट कमिटमेंट और "मुक्त और खुले" हिंद-प्रशांत की जरूरत पर जोर दिया.

Advertisement

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिल्ली में बताया कि यूके भारत पर केंद्रित जनरल एक्सपोर्ट लाइसेंस बना रहा है ताकि ब्यूरोक्रेसी को कम किया जा कसते और रक्षा खरीद में डिलीवरी का समय घटाया जा सके.  

Advertisement

बोरिस जॉनसन ने कहा कि भारत के साथ ब्रिटेन की साझेदारी तूफान में ठौर की तरह है. ब्रिटिश हाई कमीशन की एक प्रेस रिलीज़ में कहा गया कि ब्रिटेन भारत के साथ मिलकर हिंद-प्रशांत में सुरक्षा को बढ़ावा देगा, जिसमें नई फाइटर जेट तकनीक, हेलीकॉप्टर और समुद्र के नीचे के युद्धक्षेत्र में सहयोग भी शामिल होगा.  

Advertisement

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत और ब्रिटेन एक वर्चुअल हाइड्रोजन साइंस एंड इनोवेशन हब भी बनाएंगे जिसमें अफोर्डेबल ग्रीन हाइड्रोजन को बढ़ावा दिया जाएगा. साथ ही COP26 में घोषित किए गए ग्रीन ग्रिड्स के लिए नई फंडिंग दी जाएगा. इसके अलावा, भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए भी मिल कर काम करने पर सहमति बनी.

Advertisement

ब्रिटिश हाइकमीशन की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री जॉनसन ने बताया कि भारत ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता हो जाने से 2035 तक ब्रिटेन का कुल व्यापार 28 बिलियन पाउंड का हो जाएगा और यूक्रे में आय़ 3 बिलियन पाउंड तक बढ़ेगी. 

Featured Video Of The Day
Sambhal के MP Zia Ur Rehman Barq के बाहर चला Bulldozer