UK News: ऋषि सुनक ने खेला मास्टरस्ट्रोक, UK में 2029 तक टैक्स की मूल दर में 20% कटौती का वादा

ब्रिटेन में प्रधान में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ब्रिटेन में बढ़ते टैक्स (Tax) को कम करने का वादा किया है. उन्होंने साल 2029 तक ब्रटेन (Britain) के लोगों को लिए टैक्स की मूल दर को 20% तक कम करने की कसम खाई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ब्रिटिश पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने टैक्स दर में कटौती को लेकर बड़ा दांव खेल दिया है. (फाइल फोटो)
लंदन:

ब्रिटेन (Britain) के अगले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ब्रिटेन के लोगों को टैक्स (Tax) में बड़ी राहत देने की वादा किया है. उन्होंने साल 2029 तक ब्रिटेन के लोगों को लिए टैक्स की मूल दर को 20% तक कम करने की कसम खाई है. टैक्स को लेकर उनकी नीतियों में ये एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि शुरुआत से ही सुनक इस बात पर जोर देते रहे हैं कि वह लुभाने वाली पॉलिसी से दूर रहेंगे. वहीं टैक्स को लेकर ब्रिटेन की जनता परेशान है, जिसको लेकर सुनक ने लोगों को राहत देने वाला निर्णय लिया है. 

रायटर्स की खबर के मुताबिक बोरिस जॉसन की कुर्सी के दावेदार सुनक ने COVID-19 महामारी के दौरान ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था संभालने में देश और सरकार की बड़ी मदद की थी. उनको प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार में विदेश सचिव लिज़ ट्रस टक्कर दे रही हैं. इसी दौरान उन्होंने टैक्स में कटौती का वादा किया है.

सुनक ने कहा कि वह मुद्रास्फीति से निपटने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, लेकिन एक बार यह हासिल हो जाने के बाद वह 2024 में आयकर से 1 पेंस की छूट लेने के लिए पहले से घोषित योजना का पालन करेंगे, और फिर अगली संसद के अंत तक 3 पेंस की और छूट लेंगे,जो 2029 के आसपास होने की संभावना है.

Advertisement

कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों को पार्टी के नए नेता को वोट देने के लिए अपने मतपत्र मिलने शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को एक बयान में उन्होंने कहा, "यह एक कट्टरपंथी दृष्टिकोण है, लेकिन यह एक यथार्थवादी भी है." बता दें कि ब्रिटेन में 7 जुलाई को तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देने का बाद से नये पीम पद का चुनाव होना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  

मुंबई के पात्रा चॉल के पुनर्विकास के नाम पर फर्जीवाड़े की जांच कर रही है ईडी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic